img-fluid

IPL 2024: बुमराह ने KKR के खिलाफ चटकाए दो विकेट, मलिंगा के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

May 12, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Fast bowler Jasprit Bumrah) ने शनिवार 11 मई की रात कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 60वें मुकाबले में कुल दो विकेट चटकाए। इन दो विकेट के साथ उनके नाम इस सीजन 20 विकेट हो गए हैं। बुमराह के आईपीएल करियर में यह चौथी बार है जब उन्होंने एक सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। इसी के साथ एमआई के इस तेज गेंदबाज ने लासिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बुमराह और मलिंगा दोनों के नाम आईपीएल के इतिहास में 4-4 बार 20 या उससे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। वहीं बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टॉप पर हैं।


जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2024 से पहले एक सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट 2017, 2020 और 2021 में चटकाए थे। वहीं लासिथ मलिंगा ने यह कारनामा 2011, 2012, 2013 और 2015 में किया था। इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं। चहल के नाम 5 बार एक सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। इस लेग स्पिनर ने 2015, 2016, 2020, 2022 और 2023 में ऐसा किया था। आईपीएल 2024 में चहल अभी तक 14 विकेट चटका चुके हैं। उनके पास 6ठी बार यह कारनामा करने का शानदार मौका है।

आईपीएल सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज-
5 – युजवेंद्र चहल (2015, 2016, 2020, 2022, 2023)
4 – लसिथ मलिंगा (2011, 2012, 2013, 2015)
4 – जसप्रीत बुमराह (2017, 2020, 2021, 2024)*

कैसा रहा केकेआर वर्सेस एमआई मैच?
बारिश से बाधिक इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बोर्ड पर लगाए। मैच देरी से शुरू होने के कारण 4-4 ओवर की कटौती हुई। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 42 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी एमआई की टीम को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत तो दी, मगर मिडिल ऑर्डर के फेल होने की वजह से टीम टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। ईशान किशन के 40 और तिलक वर्मा के 17 गेंदों में 32 रन को छोड़कर कोई एमआई का बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया। मुंबई 16 ओवर में 139 रन ही बना पाई। केकेआर ने यह मैच 16 रनों से जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटाया।

Share:

Astrology: शनिदेव ने किया भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश, साल के अंत तक इन राशियों की रहेगी मौज

Sun May 12 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। ज्योतिष (Astrology) में शनिदेव (Shanidev) को विशेष स्थान प्राप्त है। शनिदेव (Shanidev) को पापी ग्रह कहा जाता है। शनि के अशुभ प्रभावों (inauspicious effects) से हर कोई भयभीत रहता है। शनि के अशुभ होने पर जहां व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वहीं शुभ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved