नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League – IPL) 2024 का 45वां मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore – RCB) के बीच खेला गया। मैच में आरसीबी (RCB) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 9 विकेट से हरा दिया।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम ने विल जैक्स के नाबाद शतक (100 रन) और विराट कोहली के नाबाद 70 रन के दम पर गुजरात टाइटंस को चार ओवर शेष रहते अर्थात 16 ओवर में एक विकेट पर 206 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ के रेस में बरकरार है। टीम के 10 मैचों में तीन जीत और 7 हार के साथ 6 अंक है। टीम अभी भी अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के साथ 8 अंक है। टीम अंक तालिका में 7वें नंबर पर है।
कोहली और जैक्स ने खेली तूफानी पारी
201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दिलाई। शुरुआती तीन ओवर में 37 रन जड़ दिए। हालांकि 40 के कुल स्कोर पर कप्तान फाफ आउट हो गए। उन्होंने 12 गेंद में 1 चौका और तीन छक्कों की मदद से 24 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विल जैक्स ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम के स्कोर आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 16वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। कोहली और जैक्स ने दूसरे विकेट के लिए 166 रन की अटूट साझेदारी जमाते हुए आरसीबी को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाई।
मैच में कोहली ने अर्धशतक जड़ा, जो आईपीएल के इस सीजन में उनका चौथा अर्धशतक है। इसी के साथ उन्होंने इस सीजन 500 रन भी पूरे किए। कोहली ने 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। कोहली के साथ विल जैक्स ने भी ताबतोड़ पारी खेली। जैक्स ने मात्र 41 गेंदों में आईपीएल करियर का अपना पहला शतक जड़ा। उन्होंने 41 गेंद में 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।
साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने जड़े अर्धशतक
इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। टीम के लिए साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने शानदार अर्धशतक लगाए। साई सुदर्शन ने 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84 रनों की दमदार पारी खेली। शाहरुख खान ने 30 गेंदों में 58 रन बनाए। शाहरुख का यह आईपीएल करियर का पहला पचासा है। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा डेविड मिलर ने 19 गेंदों में 26 रन, कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाए। आरसीबी की ओर से स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved