img-fluid

IPL 2024 Auction: कब और कहां होगा IPL ऑक्शन? पहली बार देश से बाहर खिलाड़ियों की बोली लगेगी

November 04, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारत (India)में जारी वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023)के बीच इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के अगले संस्करण(version) की नीलामी(auction) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस साल पहली बार आईपीएल (IPL)की नीलामी देश के बाहर दुबई में होगी। दिसंबर में बड़ी संख्या में शादियों के कारण होटल नहीं मिल पाने की वजह से इस बार आईपीएल 2024 की नीलामी को दुबई में आयोजित कराने का फैसला लिया गया है। फिलहाल रिपोर्ट्स हैं कि यह नीलामी 19 दिसंबर को होगी, हालांकि बीसीसीआई द्वारा इस पर अधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है।


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खिलाड़ियों को रिटेन करने की समय सीमा को भी बढ़ाकर 26 नवंबर कर दिया गया है। आमतौर पर फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों को बरकरार रखने की समय सीमा 15 नवंबर होती है, लेकिन अब सभी फ्रेंचाइजी को सूचित किया गया कि रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सबमिट करने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है।

आईपीएल के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हां इस समय सीमा को 26 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।’

गाजा पर ट्वीट कर घिरे इरफान पठान, दानिश कनेरिया ने दिलाई पाकिस्तानी हिंदुओं की याद

यह भी पहली बार होगा कि आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भारत के बाहर आयोजित की जाएगी। आईपीएल के एक अधिकारी ने कहा, ‘बड़ी संख्या में शादियों के कारण होटल की उपलब्धता एक मुद्दा हो सकती है। यही कारण है कि हमने इसे दुबई में आयोजित करने का फैसला किया है।’

सभी 10 आईपीएल टीमों का पर्स (खिलाड़ियों के बोली के लिए रकम) पिछली नीलामी में उपलब्ध 95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

Share:

Air India का होगा विस्‍तार, छह महीनों में 30 नए विमान लाएगी, ये है एयरलाइन का प्लान

Sat Nov 4 , 2023
नई दिल्‍ली । विमानन कंपनी एयर इंडिया (aviation company air india)अगले छह महीनों (months)में 30 से ज्यादा नए विमान ला रही है। कंपनी (company)इसके अलावा 400 साप्ताहिक उड़ानें जोड़ने (connecting flights)और भारत से बाहर चार नए गंतव्यों (destinations)के लिए उड़ानें भी शुरू कर सकती है। टाटा समूह की एयरलाइन ने अपने मौजूदा नेटवर्क और बेड़े […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved