नई दिल्ली (New Delhi)। आईपीएल 2024(IPL 2024) का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरों से बाजार गर्म (Market heated up by news of retirement)है। बताया जा रहा है कि धोनी का यह बतौर खिलाड़ी सीएसके (players csk)के लिए आखिरी साल हो सकता है। धोनी के इतर एक और भारतीय अनुभवी विकेट कीपर है जिसका यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार जून में 39 साल के होने वाले दिनेश कार्तिक का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है और वह जल्द ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के भविष्य पर भी अंतिम निर्णय लेंगे।
दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले दिनेश कार्तिक का नाम उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल है जिन्होंने 2008 से लीग की शुरुआत से हर सीजन में हिस्सा लिया है। दिनेश कार्तिक के अलावा एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा और मनीष पांडे ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल 2008 से लगातार इस लीग का हिस्सा रहे हैं।
कार्तिक ने इस लंबे आईपीएल करियर में सिर्फ दो ही मैच मिस किए हैं। पहले सीजन में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच नहीं खेला था, वहीं 2023 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच से बाहर रहे थे। इन दो मैचों के अलावा इस भारतीय विकेट कीपर ने लीग के हर मैच खेले हैं।
दिनेश कार्तिक फिलहाल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। उन्हें आरसीबी ने 2022 में 5.5 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर खरीदा था। 2022 का साल उनके लिए लाजवाब रहा था, टीम में उन्हें नई फिनिशर की भूमिका मिली थी। इसे कार्तिक ने बड़ी इमानदारी के साथ निभाया था। आईपीएल परफॉर्मेंस के दम पर वह भारतीय टीम में भी कमबैक करने में कामयाब रहे थे। कार्तिक ने उस आईपीएल सीजन में 16 मैचों में 183.33 की लाजवाब स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए थे। हालांकि उनका पिछला साल बेहद निराशाजनक रहा।
आरसीबी के लिए कार्तिक का यह दूसरा कार्यकाल है, इससे पहले वह 2015 में इस टीम के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में कार्तिक कुल 6 टीमों का हिस्सा रहे हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स (2008-14) से आईपीएल सफर शुरू करने वाले कार्तिक किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स – 2011), मुंबई इंडियंस (2012-13), गुजरात लायंस (2016-17), कोलकाता नाइट राइडर्स (2018-21) और रॉयल चैलेंजर्स (2015, 2022-वर्तमान) के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान कुल मिलाकर 240 मैचों में, कार्तिक ने लगभग 26 की औसत से 4516 रन बनाए हैं, जिसमें 20 अर्धशतक शामिल हैं। एक कीपर के रूप में, कार्तिक कुल आउट (133) के साथ-साथ स्टंपिंग (36) में धोनी के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved