img-fluid

IPL 2023: लीग स्टेज के आखिरी मैच ने साफ किया प्लेऑफ का शेड्यूल, पहले क्वालीफायर में भि़ड़ेगी ये दो टीम

May 22, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। रविवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के साथ आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का शेड्यूल (Playoffs Schedule) साफ हो गया है। नॉकआउट स्टेज के लिए गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस (Lucknow Super Giants and Mumbai Indians) ने क्वालीफाई किया है। लीग स्टेज खत्म होने के बाद पहला क्वालीफायर 23 मई को खेला जाएगा जिसमें हार्दिक पांड्या की जीटी का सामना एमएस धोनी (ms dhoni) की सीएसके से होगा। वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को होगा जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। यह दोनों ही मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद आईपीएल का करवां अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेगा जहां क्वालीफायर-2 के साथ फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।


आईपीएल 2023 प्लेऑफ शेड्यूल
क्वालिफायर 1- गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (एमए चिदंबरम स्टेडियम, 23 मई)

एलिमिनेटर – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (एमए चिदंबरम स्टेडियम, 24 मई)

क्वालिफायर 2 – एलिमिनेटर का विजेता बनाम क्वालीफायर 1 का हारने वाला (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, 26 मई)

फाइनल – क्वालीफायर 1 का विजेता बनाम क्वालीफायर 2 का विजेता (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, 28 मई)

लीग स्टेज खत्म होने पर कैसा रहा प्वाइंट्स टेबल का हाल
आईपीएल 2023 की लीग स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेले गए। हर टीम को इस दौरान 14-14 मैच खेलने का मौका मिला। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस दौरान सबसे अधिक 10 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया, वहीं 8 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर रही। तीसरे नंबर पर 17 प्वाइंट्स के साथ एलएसजी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, वहीं एमआई 8 जीत के साथ चौथे नंबर पर रही। सीएसके और एलएसजी का एक मैच बारिश की वजह से धुला था जिस वजह से दोनों टीमों के 17-17 अंक रहे।

PosTeamPLDWonLostTiedN/RNRRPts
1गुजरात टाइटन्स1410400+0.80920
2चेन्नई सुपर किंग्स148501+0.65217
3लखनऊ सुपर जायंट्स148501+0.28417
4मुंबई इंडियंस148600-0.04416
5राजस्थान रॉयल्स147700+0.14814
6रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर147700+0.13514
7कोलकाता नाइट राइडर्स146800-0.23912
8पंजाब किंग्स146800-0.30412
9दिल्ली कैपिटल्स145900-0.80810
10सनराइज़र्स हैदराबाद1441000-0.5908

Share:

नासिर-जुनैद हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोनू मानेसर समेत 21 लोगों पर मामला दर्ज

Mon May 22 , 2023
जयपुर(Jaipur)। राजस्थान (Rajasthan) की भरतपुर पुलिस ने हरियाणा (Haryana) के भिवानी जिले में दो मुस्लिम युवकों की कथित तौर पर जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में रविवार को आरोपी मोनू मानेसर समेत 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गोरक्षकों से संबंधित कई मामलों में पहले भी हरियाणा के मोनू मानेसर का नाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved