कोलकाता (Kolkata)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League – IPL) 2023 के 19वें मैच मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad- SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders – KKR) को 23 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। ईडन गार्डन में खेले गए मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक के शतक (100*) की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। जवाब में KKR पूरे ओवर खेलकर 205/7 का स्कोर ही बना सकी।
हैरी ब्रूक की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर SRH ने पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए। इसके बाद ब्रूक ने मार्करम के साथ मिलकर 72 रन की साझेदारी की। मार्करम अर्धशतक बनाकर आउट हुए, जबकि ब्रूक ने शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में KKR ने 20 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में कप्तान राणा (75) और रिंकू (58*) ने संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
पारी की शुरुआत करने आए ब्रूक ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने महज 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत तक नाबाद बल्लेबाजी करते हुए इसे शतक में तब्दील कर दिया। उन्होंने 55 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। IPL 2023 में ब्रूक ने 43.00 की औसत और 137.23 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बना लिए हैं।
जब SRH ने 56 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब मार्करम बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्करम 26 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के भी लगाए। यह उनका इस सीजन का पहला और IPL का सिर्फ चौथा अर्धशतक है।
आंद्रे रसेल ने 2.1 ओवर में 22 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा के विकेट चटकाए। दाएं हाथ के गेंदबाज रसेल ने अपने IPL करियर में अब तक 102 मैच खेले हैं। उन्होंने 23.92 की गेंदबाजी औसत और 9.17 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक 92 विकेट लिए हैं। इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 5 विकेट रहा है।
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए राणा ने दबाव में अच्छी बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। वह टी नटराजन की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर को कैच दे बैठे। यह इस सीजन में उनका पहला अर्धशतक है। पिछले मैच में उन्होंने 45 रन बनाए थे।
रिंकू सिंह ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह जब 47 के व्यक्तिगत स्कोर पर थे, तब उनका कैच ग्लेन फिलिप्स ने छोड़ दिया था। उन्होंने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 48 रन बनाए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved