img-fluid

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रन से हराया

April 30, 2023

दिल्ली (Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad- SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals- DC) को 9 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 197/6 का स्कोर बनाया। जवाब में DC की टीम मिचेल मार्श (63) और फिल साल्ट (59) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 188/6 का स्कोर ही बना सकी।

SRH ने पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक लगाकर पारी को स्थिरता दी। आखिरी ओवरों में क्लासेन ने तेज अर्धशतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में DC को 0 के स्कोर पर ही डेविड वार्नर के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद मार्श और साल्ट ने 112 रन की साझेदारी की। इनके विकेटों के पतन के बाद टीम लक्ष्य से दूर रह गई।


अभिषेक ने मैच की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया और 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके IPL करियर का तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने 36 गेंद में शानदार 67 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जमाया। IPL करियर में उन्होंने अब तक 23.71 की औसत और 138.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 806 रन बना लिए हैं।

क्लासेन ने निचले क्रम में साथी खिलाड़ी अब्दुल समद के साथ मिलकर टीम को परेशानी से बाहर निकालने का काम किया। उन्होंने अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक 25 गेंद में पूरा किया। उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी की और 27 गेंद में शानदार 53* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।

मार्श ने पहले में गेंदबाजी में 27 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए। इसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने 39 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल रहे। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। वह IPL में कम से कम 4 विकेटों के साथ-साथ अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ 5वें खिलाड़ी बने हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए साल्ट ने 168.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में शानदार 59 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके जमाए। वह मारकंडे की गेंद पर आउट हुए। 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज साल्ट ने इसी सीजन में अपने IPL करियर की शुरुआत की है। उन्होंने 3 पारियों में 21.33 की औसत और 164.10 की स्ट्राइक रेट के साथ 64 रन बना लिए हैं।

इस जीत के साथ अब SRH अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर अपना छठा मैच हारने वाली DC आखिरी 10वें स्थान पर है। गुजरात टाइटंस 6 जीत के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।

Share:

सरकार ने रजनीश कर्नाटक को बीओआई का एमडी नियुक्त किया

Sun Apr 30 , 2023
-बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक देवदत्त चंद एमडी नियुक्त नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने रजनीश कर्नाटक (Rajneesh Karnataka) को बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) का प्रबंध निदेशक (Managing Director of Bank of India (BOI)) और देवदत्त चंद (Devdutt Chand) को बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का प्रमुख (Head of Bank of Baroda […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved