img-fluid

IPL 2023: 2 साल बैठे, पानी पिलाया, अब खत्म हुआ Arjun Tendulkar इंतजार, मिला डेब्यू का मौका

April 16, 2023

नई दिल्ली: अर्जुन तेंदुलकर जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो आखिरकार आ ही गया है. जिस कैप को पहनने का वो दिन रात सपना देख रहे थे, वो कैप आईपीएल 2023 के 22वें मुकाबले में उन्हें मिल ही गई. अर्जुन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया.

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे को मुंबई ने 2021 में 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में पहली बार खरीदा था. हालांकि अर्जुन चोट की वजह की 2021 में लीग से बाहर हो गए थे. 2022 में मुंबई ने उन्हें फिर खरीदा था, मगर उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया. उनका पूरा सीजन बेंच पर बैठकर बीता.


रोहित ने दी डेब्यू कैप
आईपीएल 2023 में अर्जुन का इंतजार खत्म हुआ. 2 मैच हारने के बाद मुंबई ने उन्हें डेब्यू का मौका दिया. इससे पहले वो मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आए थे. टॉस से पहले मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित ने उन्हें डेब्यू कैप दी. हालांकि इस मुकाबले में रोहित की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे हैं.

मुंबई से गोवा गए अर्जुन
अर्जुन पिछले साल घरेलू सीजन शुरू होने से पहले मुंबई छोड़कर गोवा चले गए थे और उन्होंने गोवा की तरफ से लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, हरभजन सिंह ने अर्जुन को डेब्यू की बधाई दी. गांगुली ने कहा कि मुंबई के लिए अर्जुन को खेलते हुए देखकर अच्छा लगा. चैंपियन पिता को गर्व होगा. हरभजन ने अर्जुन को बधाई देते हुए सचिन तेंदुलकर के लिए कहा कि पाजी के साथ साथ हमारे लिए भी गर्व वाला पल है.

Share:

अतीक और अशरफ की हत्या की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा की मुख्यमंत्री योगी ने

Sun Apr 16 , 2023
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या (Murder of Atiq Ahmad and His Brother Ashraf) की जांच के लिए (To Investigate) तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (3-Member Judicial Commission) की घोषणा की (Announced) । राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved