जयपुर (Jaipur)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League -IPL) 2023 में रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore – RCB) ने राजस्थान रॉयल (आरआर) (Rajasthan Royal – RR)) को 112 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रनों पर ढेर हो गई और 112 रनों से मैच हार गई।
इस मुकाबले में जीत के साथ ही बैंगलोर की टीम अंक तालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है। यह बैंगलोर की 12 मैचों में छठी जीत है। टीम के अब 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के बाद 12 अंक हो गए हैं। इसी के साथ आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं राजस्थान की टीम के 13 मैच में 6 में जीत और 7 में हार के साथ 12 अंक हैं और अंक तालिका में 6वें नंबर पर है।
मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम को कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 44 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन के साथ अच्छी शुरुआत दिलाई। डुप्लेसिस के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन और अंत के ओवरों में अनुज रावत ने 11 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने 18 रनों का योगदान दिया। इस तरह टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए।
राजस्थान के लिए केएम आसिफ और एडम जम्पा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि संदीप शर्मा को एक सफलता मिली।
इसके बाद 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम का कोई भी बल्लेबाज अपने बल्ले से कमाल नहीं कर पाया। पूरी टीम मात्र 10.3 ओवर में 59 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए शिमरोन हेटमायर ने 19 गेंदों में एक चौका और 4 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। हेटमायर के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया।
बैंगलोर की तरफ से वेन पार्नेल 3 विकेट, कर्ण शर्मा 2 विकेट, माइकल ब्रैसवेल 2 विकेट, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved