नई दिल्ली (New Delhi)। कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh IPL) आईपीएल (IPL 2023) के नए सुपर स्टार बन गए हैं। गुजराज टाइटंस (Rinku Singh) के खिलाफ मैच में असंभल को रिंकू ने (Rinku Singh KKR) संभव कर दिखाया था। आखिरी ओवर में 5 गेंद पर 5 छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने केकेआऱ (KKR) को शानदार जीत दिला दी थी।
रिंकू ने बताया कि मैच के बाद मैंने यश को मैसेज किया और कहा कि क्रिकेट में ऐसा होता है, तुमने पिछले साल वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। मैंने बस उसे प्रेरित करने की कोशिश की थी।” इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी ने भी सोशल मीडिया पर यश दयाल के लिए दिल छू लेने वाली बात लिखी थी। उसने लिखा था, ”यह मैदान पर एक कठिन दिन था।क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है। आप एक चैंपियन हैं, यश। आप मजबूत वापसी करने वाले हैं।
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। जवाब में 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर सात विकेट पर 176 रन था। रिंकू सिंह 16 गेंद में 18 और उमेश यादव पांच गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में गुजरात की जीत तय दिख रही थी, लेकिन यश दयाल के आखिरी ओवर की पहली गेंद में उमेश यादव ने एक रन लिया और बाकी पांच गेंदों में रिंकू सिंह ने पांच छक्के जड़ दिए। इसके साथ ही कोलकाता की टीम मैच तीन विकेट से जीत गई। आखिरी ओवर में कोलकाता ने 31 रन बनाकर जीत हासिल की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved