हैदराबादः बड़े दमखम और बड़ी उम्मीदों के साथ तीन साल बाद अपने होम ग्राउंड (home ground) पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) का पहले ही मैच में वो हश्र हुआ, जो लगभग पिछले साल पूरे सीजन में हुआ था. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने पहले बल्ले से हैदराबाद के गेंदबाजों को उनके घर में पीटा. फिर कसी हुई गेंदबाजी और कुछ खराब बैटिंग ने राजस्थान का काम आसान कर दिया. संजू सैमसन की टीम ने पिछले सीजन की तरह शानदार शुरुआत की और हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने ऐसा सरेंडर किया, जिसने हैरान कर दिया. जिस पिच पर कुछ ही मिनटों पहले जॉस बटलर, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने हैदराबाद के गेंदबाजों को बेदम किया. उस पर हैदराबाद की बैटिंग किसी गली की टीम जैसी नजर आई. उसके लिए 100 रन बनाने भी मुश्किल थे. अगर उमरान मलिक और अब्दुल समद आखिरी दो ओवरों में 36 रन नहीं जोड़ते तो उसका हश्र और भी बुरा होता.
204 रन का लक्ष्य कभी भी आसान नहीं हो सकता था लेकिन जब राजस्थान के बल्लेबाजों ने जमकर रन लूटे, तो ऐसी उम्मीद लाजिमी थी कि हैदराबाद भी दमदार बल्लेबाजी तो करेगी ही. ये उम्मीद पहले ही ओवर में धराशायी हो गई, जब दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (2/21) ने पहले अभिषेक शर्मा (0) और राहुल त्रिपाठी (0) को ढेर कर दिया. यानी सिर्फ 2 रन पर दो विकेट गिर गए थे. हैदराबाद इस हादसे से कभी नहीं उबर पाई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved