img-fluid

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया

April 17, 2023

अहमदाबाद (Ahmedabad)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League – IPL) 2023 के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals- RR) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans – GT) को 3 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में GT ने पहले खेलते हुए 177/7 का स्कोर बनाया। जवाब में RR ने संजू सैमसन (Sanju Samson) (60) और शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) (56*) के अर्धशतकों की बदौलत 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

GT ने पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट खोकर 42 रन बनाए। अच्छी फॉर्म में चल रहे गिल ने 45 रन की पारी खेली और मध्यक्रम में मिलर ने 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में RR ने 4 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में कप्तान सैमसन ने अर्धशतक लगाया। अंतिम ओवरों में शिमरोन हेटमायर ने उपयोगी पारी खेलकर जीत दिला दी।


कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। अपनी इस पारी के दौरान पांड्या ने IPL करियर में 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह अब 2,000 रन के साथ-साथ 50 विकेट वाले ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले छठे खिलाड़ी बने हैं।

2015 में अपना IPL डेब्यू करने वाले पांड्या ने अब तक लीग में 111 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 146.43 की स्ट्राइक रेट से 2,012 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका औसत 30 का रहा है। IPL में वह 91 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 8 अर्धशतक लगा चुके हैं।

पारी की शुरुआत करने आए गिल ने 34 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। वह इस सीजन में अपने तीसरे अर्धशतक से चूक गए। गिल को संदीप शर्मा ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके अब 106 टी-20 मैचों में लगभग 35 की औसत के साथ 3,007 रन बना लिए हैं।

जोस बटलर आज कुछ कमाल नहीं कर सके और 5 गेंदों में बिना कोई रन बनाए आउट हुए। दिलचस्प रूप से वह 86 पारियों के बाद शून्य पर आउट हुए हैं। IPL में सबसे ज्यादा लम्बे अंतराल के बाद दो बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड सिर्फ स्टीव स्मिथ (93 पारी) के नाम है। बता दें, इससे पहले बटलर 9 अप्रैल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

पिछले 2 मैचों में 0 पर आउट होने वाले सैमसन ने आज मुश्किल घड़ी में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 29 गेंदों में अपने IPL करियर का 19वां अर्धशतक पूरा किया। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सैमसन 32 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 6 छक्के भी लगाए। RR के कप्तान ने आज राशिद खान के ओवर में लगातार 3 छक्के भी लगाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जब 55 के स्कोर पर RR ने अपना चौथा विकेट गंवाया था, तब हेटमायर बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने IPL करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 26 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। हेटमायर ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर 20 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी की।

इस जीत के साथ ही RR ने शीर्ष पर दावा मजबूत कर लिया है। वह फिलहाल 4 जीत वाली इकलौती टीम है। दूसरी तरफ GT तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

Share:

मप्र दो सौ टन महुआ 110 रुपये किलो की दर से लंदन को करेगा निर्यात

Mon Apr 17 , 2023
भोपाल (Bhopal)। वन विभाग के सहयोग (Cooperation of Forest Department) से मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ (Madhya Pradesh State Minor Forest Produce Cooperative Union) के प्रयासों से 200 टन महुआ 110 रुपये प्रति किलो (200 ton mahua at Rs 110 per kg) के भाव से लंदन निर्यात किए जाने का अनुबंध हुआ है। यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved