img-fluid

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हराया

April 13, 2023

चेन्नई (Chennai)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) के 17वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals- RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings- CSK) को 3 रन से हराते हुए तीसरी जीत दर्ज की है। जीत के लिए मिले 176 रन के लक्ष्य को CSK डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारी (50) के बाद भी हासिल नहीं कर पाई। RR की ओर से रविंचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके। सीजन में CSK की यह दूसरी हार है।

RR के लिए जोस बटलर ने 52 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत उसने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। CSK के लिए आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK को पहला झटका जल्दी लगा और रुतुराज गायकवाड 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते गए। आखिरी ओवर में धोनी और जडेजा ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला पाए।


जडेजा ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके। इसी के साथ टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 296 मैच में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने लगभग 30.00 की औसत से गेंदबाजी की है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 का रहा है। उन्होंने 3 बार 4 विकेट और एक बार 5 विकेट हॉल लिया है। जडेजा ने संजू सैमसन और देवदत्त पडि्डकल को पवेलियन की राह दिखाई।

CSK के सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने अपने IPL करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 38 गेंद का सामना किया और 6 चौके की मदद से 50 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 131.58 का रही। उनको चहल ने पवेलियन की राह दिखाई।

मुकाबले में भले ही RR को हार मिली, लेकिन बटलर का शानदार फॉर्म जारी है। वह इस सीजन 4 मैच में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने लीग में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। बटलर ने 85वीं पारी पारी में इस रिकॉर्ड को हासिल किया है। उन्होंने अपना 18वां अर्धशतक भी पूरा किया और RR के लिए 2,500 रन भी पूरे किए।

महेंद्र सिंह धोनी ने CSK के लिए 200 IPL मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 146 मैच में कप्तानी की है। तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए 140 मैच में कप्तानी की है।

Share:

खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी पर आई

Thu Apr 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई दर (Fall in retail inflation) में गिरावट आई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) (Consumer Price Index (CPI)) पर आधारित खुदरा महंगाई दर (retail inflation) मार्च में घटकर 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी (15 month low of 5.66 per cent) पर आ गई है। इससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved