धर्मशाला (Dharmashala)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2023 के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals- RR) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings- PBKS) को 4 विकेट से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। दूसरी तरफ PBKS का मौजूदा सीजन में सफर समाप्त हो गया है। धर्मशाला स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 188 रन के लक्ष्य को RR ने यशस्वी जायसवाल (50) और देवदत्त पडिक्कल (51) की बदौलत हासिल कर लिया।
पहले खेलते हुए PBKS ने 50 के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में जितेश शर्मा (44) और सैम कर्रन (49*) ने पांचवे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद कर्रन और शाहरुख ने 37 गेंदों में 73 रनों की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 187/5 तक पहुंचा दिया। जवाब में पडिक्कल और जायसवाल ने अर्धशतक लगाए। अंत में शिमरोन हेटमायर ने 28 गेंदों में 46 रन की पारी खेलकर जीत दिला दी।
शिखर धवन ने आज 12 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 17 रन की पारी खेली। इस दौरान वह IPL में 750 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। चौके लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वार्नर हैं। उन्होंने 639 चौके लगाए हैं। तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली हैं। उन्होंने 630 चौके जमाए हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने मैच के पहले ओवर में प्रभसिमरन सिंह का विकेट हासिल करते ही एक उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने IPL में पॉवरप्ले में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह पॉवरप्ले में 50 विकेट पूरे करने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार (60), संदीप शर्मा (55), उमेश यादव (53), जहीर खान (52), इशांत शर्मा (50) और दीपक चाहर (50) इस सूची में शामिल हैं।
बटलर आज फिर खाता नहीं खोल सके और कगिसो रबाडा की गेंद पर पवेलियन लौट गए। वह लगातार तीसरे मैच में शून्य पर आउट हुए हैं। इसके साथ-साथ वह IPL 2023 में पांचवी बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं, जो किसी एक सीजन में सर्वाधिक है। इससे पहले हर्शल गिब्स (2009), मिथुन मन्हास (2011), मनीष पांडे (2012), शिखर धवन (2020), निकोलस पूरन (2021) और इयोन मोर्गन (2021) एक सीजन में 4-4 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
कर्रन और शाहरुख के बीच नाबाद 73 रनों की साझेदारी अब PBKS के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इससे पहले छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी केएल राहुल और हरप्रीत बरार (61 रन, बनाम RCB) के नाम थी।
जायसवाल ने आज 36 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। वह अब IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने IPL 2023 में 14 मैचों में 48.08 की उम्दा औसत और 163.6 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 625 रन बना लिए हैं। उन्होंने डेढ़ दशक पुराना शॉन मार्श का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर IPL 2008 में 616 रन बनाए थे।
जब RR ने 12 के स्कोर पर बटलर का विकेट खो दिया था, तब पडिक्कल क्रीज पर आए थे। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 30 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। वह अर्शदीप सिंह की गेंद पर हरप्रीत बरार को कैच दे बैठे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved