गुवाहाटी (Guwahati)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) में बुधवार को खेले गए 8वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings- PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals-RR) को 5 रन से हरा दिया। PBKS की यह IPL 2023 में लगातार दूसरी जीत है। पहले मैच में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders- KKR) को हराया था। दूसरी ओर RR की यह लीग में पहली हार है। RR की हार का कारण उसकी खराब बल्लेबाजी रही।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। टीम के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे अधिक 86* रन बनाए थे। 198 रन का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी RR टीम दबाव में बिखरते हुए केवल 192/7 रन ही बना सकी। RR की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। PBKS की ओर से नाथन एलिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।
विशाल स्कोर का पीछा करते हुए RR टीम दबाव में नजर आई और दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (11) के रूप में पहली विकेट गंवा दिया। इसके बाद भी नियमित अंतराल में रविचंद्रन अश्विन (0), जोस बटलर (19), रियान पराग (20) और देवदत्त पडिक्कल (21) रूप में लगातार विकेट गिरते रहे। सैमसन ने 25 गेंद में 40 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया। सबसे बड़ी साझेदारी (62) सातवें विकेट के लिए जुरैल (32*) और शिमरोन हेटमायर (36) के बीच हुई।
PBKS के गेंदबाजों ने RR के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को धराशाई कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने 7.50 कि इकॉनमी से 4 ओवर में 30 रन किए। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। अर्शदीप सिंह ने भी एलिस का अच्छा साथ निभाते हुए 4 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए। राहुल चाहर 4 ओवर में 31 रन लुटाने के बाद खाली हाथ रहे।
PBKS की शुरुआत काफी अच्छी रही, पहले विकेट के लिए कप्तान धवन और प्रभसिमरन सिंह ने 90 रन की साझेदारी निभाई। प्रभसिमरन से आउट होते ही मध्यक्रम में टीम लड़खड़ा गई। इसके बाद लगातार विकेट गिरे और रन गति भी धीमी हो गई। भानुका राजपक्षे (1), जितेश शर्मा (27), सिकंदर रजा (1) और शाहरुख खान (11) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इस बीच धवन अंत तक एक छोर पर डटे रहे और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए।
युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन ने अपने IPL करियर के आठवें मैच में पहला अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की। उन्होंने मैच में 176.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में शानदार 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के भी जड़े। उनकी दमदार पारी की बदौलत ही PBKS मैच में विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। पावरप्ले को दौरान उन्होंने और धवन ने मिलकर 63 रन बटोर लिए थे।
KKR के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक से चूकने के वाले धवन ने आज संभलकर बल्लेबाजी करते हुए IPL में अपना 48वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 153.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में 86* रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 9 दर्शनीय चौके और 3 छक्के जमाए। धवन ने लीग में 50वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया। ऐसा कर उन्होंने विराट कोहली की बराबरी हासिल की। सूची में डेविड वार्नर (60) पहले नंबर पर हैं।
युजवेंद्र चहल (171) श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (170) को पछाड़कर IPL में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। IPL में सबसे अधिक विकेट वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो (183) ने लिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved