img-fluid

IPL 2023 : धर्मशाला में आज पंजाब और राजस्थान रायल्स में भिड़ंत

May 19, 2023

धर्मशाला (Dharamshala)। धर्मशाला में शुक्रवार को पंजाब किंग्स इलेवन (Punjab Kings XI) अपने होम ग्राउंड में राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals ) के साथ अपना दूसरा मैच खेलेगी। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में होने वाले इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमें जोर लगाएंगी। हालांकि फिलहाल इन दोनों के प्लेआफ में पंहुचने की उम्मीद न के बराबर है। बावजूद इसके दोनों टीमें प्रतियोगिता के प्वांइट टेबल में अपनी जगह बेहतर करने के लिए मैच जीतने को जोर आजमाईश करेंगी।

धर्मशाला में आईपीएल के इस सीजन का शुक्रवार को दूसरा मैच खेला जा रहा है। जिस तरह से धर्मशाला की पिच ने पिछले कल वीरवार के मैच में बल्लेबाजों की मदद की है उससे उम्मीद है कि यह मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है जो दर्शकों का पूरा मंनोरजन करेगा।


धर्मशाला की पिच जहां दूसरे मैदानों की अपेक्षा तेज पिचों में से एक रहती है वहीं इस पर बल्लेबाजों को शाट लगाने में काफी मजा आता है। बीते दिन जिस तरह से दिल्ली के रूसो और पंजाब के लिविंगस्टन सहित अन्य बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की उससे साफ है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए अधिक मददगार साबित होगी।

उधर पंजाब को बीते दिन दिल्ली के हाथ मिली हार के बाद उनका मनोबल गिरना स्वाभाविक है। इस हार के बाद पंजाब की प्लेआफ में पंहुचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रायल्स अगर पंजाब को हरा भी देती है तो भी उनकी प्लेआफ में जगह बनने की उम्मीद काफी कम है। कुल मिलाकर शुक्रवार को धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच के परिणाम से दोनों टीमों को कोई ज्यादा फायदा नही होने वाला है लेकिन दर्शकों का एक बार फिर भरपूर मनोरंजन होने वाला है।

टेबल प्वांइट में राजस्थान रायल्स छठे जबकि पंजाब आठवें स्थान पर
वहीं अगर आईपीएल सीजन 2023 की बात करें तो अभी तक राजस्थान राॅयल्स छठे स्थान पर है जबकि पंजाब आठवें स्थान पर लुढ़क चुकी है। दोनों ही टीमों ने अभी तक 13-13 मैच खेले हैं जिनमें से छह-छह में उन्हें जीत मिली है। राजस्थान राॅयल्स बेहतर रन रेट के चलते पंजाब से दो पायदान उपर है। टेबल प्वांइट में पिछले सीजन की विजेता गुजरात टाईटन्स इस बार भी पहले स्थान पर कायम है। जबकि चेन्न्ई दूसरे, लखनउ तीसरे तथा मुबंई इंडियन्स चैथे स्थान पर है।

पंजाब के खिलाड़ियों ने किया आराम, राजस्थान रायल्स की टीम ने बहाया पसीना
उधर शुक्रवार को खेले जाने वाले आईपीएल मैच से पूर्व आज पंजाब की टीम ने जहां पूरी तरह आराम किया वहीं राजस्थान रायल्स की टीम के खिलाड़ियों ने देर शाम तक मैदान में जमकर पसीना बहाया। मंगलवार को धर्मशाला पंहुची राजस्थान रायल्स की टीम पहली बार क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सैशन के लिए पंहुची। टीम के खिलाड़ियों ने करीब चार घंटे तक मैदान में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर जमकर हाथ आजमाए। वहीं पंजाब और राजस्थान की टीमें कल मैच शुरू होने से पहले भी मैदान में अभ्यास करने वाली है।

Share:

IPL 2023: कोहली ने शतक से जीता बैंगलोर, प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा

Fri May 19 , 2023
हैदराबाद (Hyderabad)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) को 8 विकेट से हरा दिया है। बैंगलोर की जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने आईपीएल करियर का छठा शतक (Sixth century of IPL career) जड़ा। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved