img-fluid

IPL 2023 : मुम्बई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, कैमरन ग्रीन ने जड़ा शतक

May 22, 2023

मुम्बई(Mumbai )। मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) 2023 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुम्बई इंडियंस के 14 मैचों में 8 जीत और 6 हार के साथ 16 अंक हो गए हैं। साथ ही टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई (qualify for the playoffs) की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। यहां चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए। जवाब में मुम्बई की टीम ने ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के 47 गेंदों में शानदार 100 रन की बदौलत 18 ओवर में 2 विकेट पर 201 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।


आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले ही प्लेऑफ के क्वालिफाई कर लिया है। चौथी टीम का नाम लीग के अंतिम मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच के परिणाम के बाद तय हो सकेगा।

इस मैच में मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 46 गेंदों में 83 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। मयंक के अलावा युवा बल्लेबाज विवरांत शर्मा ने 47 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। इनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 13 गेंदों में 18 और कप्तान एडेन मार्करम ने 7 गेंदों में 13 रनों का योगदान दिया। मुम्बई की ओर से आकाश मधवाल ने 4 विकेट लिए, जबकि क्रिस जॉर्डन को एक विकेट मिला।

सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 201 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। टीम ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 201 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मुम्बई के लिए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 47 गेंदों में शानदार 100 रन की शतकीय पारी खेली। ग्रीन ने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की बदौलत 56 रन बनाए। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 25 रन और ईशान किशन ने 14 रन बनाए। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और मयंक डागर ने एक-एक विकेट लिया।

Share:

IPL 2023: कोहली पर भारी पड़ा गिल का शतक, 6 विकेट से हारी RCB, प्लेऑफ से हुई बाहर

Mon May 22 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) 2023 के 70वें मुकाबले यानी आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore (RCB)) को छह विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved