मुंबई (Mumbai)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के तहत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मुकाबला जारी है। जयपुर में हो रहे आईपीएल (IPL 2023) के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में जबरदस्त रोमांच बना हुआ है।
बता दें कि मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है तो जो स्टेडियम नहीं जा पा रहे वे अपने फोन और टीवी पर ही इसका लुत्फ उठा रहे हैं! इन क्रिकेट प्रेमियों में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी हैं जो कांग्रेस में चल रही अंदरुनी कलह के बीच बुधवार शाम आईपीएल का मैच देखने के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंचे जहां घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट (Lucknow Super Giants) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था] हालांकि घरेलू ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स को हार का मुंह देखना पड़ा!
आईपीएल मैच के दौरान अशोक गहलोत के सामने लगे नरेंद्र मोदी के नारे pic.twitter.com/wE2IWhQtYy
— @abhishek nareda (@NaredaAbhishek) April 19, 2023
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जैसे ही मैच देखने पहुंचे तो एंट्री गेट साइड में बैठे करीब 10 हजार क्रिकेट प्रेमियों ने सीएम गहलोत का जबरदस्त स्वागत किया। जोर-जोर से हाथ हिलाकर स्वागत किया। दर्शकों का स्वागत देख सीएम गहलोत अभिभूत हो गए। गहलोत ने सीढ़ियों पर खड़े होकर हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इसके थोड़ी देर बाद स्टेडियम के दूसरे छोर कुछ दर्शकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। ये सब नजारा देखकर सीएम गहलोत मुस्करा दिए।
मुख्यमंत्री गहलोत के साथ राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, खेल मंत्री अशोक चांदना भी मौजूद थे। इस दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत भी एक दूसरे के साथ बैठे और मैच के दौरान लगातार डिस्कशन करते हुए नजर आए।
बताया जा रहा है कि दोनों ने 2 दिन से राजस्थान रॉयल्स और खेल विभाग के बीच चल रहे विवाद पर चर्चा की। इससे पहले सीएम के स्वागत के लिए राजस्थान रॉयल्स के मैनेजर राजीव खन्ना गेट पर पहुंचे। यहां से वीआईपी लांच की ओर बढ़ते हुए सीएम ने राजेश खन्ना से पूछा कि पास का कोई इशू था, वो सॉर्ट आउट हुआ या नहीं, इस पर राजेश खन्ना ने सिर हिलाते हुए हामी भरी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved