img-fluid

IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया

May 14, 2023

हैदराबाद (Hyderabad)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League – IPL)) 2023 में शनिवार को खेले गए 58वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) को सात विकेट (Defeated by seven wickets) से हरा दिया। मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की टीम ने 19.2 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले में जीत के साथ ही लखनऊ की टीम अंक तालिका में 4 नंबर पर पहुंच गई है। यह लखनऊ की 12 मैचों में छठी जीत है। टीम के अब 12 मैचों में 6 जीत और 5 हार के बाद 13 अंक हो गए हैं। वहीं हैदराबाद की 11 मैचों में यह सातवीं हार है। टीम के 11 मैच में 4 में जीत और 7 में हार के साथ 8 अंक हैं और अंक तालिका में वह 9वें नंबर पर है।


मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन 29 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। क्लासेन के अलावा अब्दुल समद ने 25 गेंदों में एक चौका और 4 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी ने 13 गेंदों में चार चौके की मदद से 20 रन बनाए, अनमोलप्रीत सिंह 27 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 36 रन और कप्तान एडेन मार्करम ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए।

लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट, यश ठाकुर, आवेश खान, अमित मिश्रा और युद्धवीर सिंह ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन अंतिम के ओवरों में निकोलस पूरन ने बड़े-बड़े शॉट खेले और 4 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। टीम ने 19.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। लखनऊ के लिए युवा बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ ने 45 गेंदों में 64 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में 4 छक्के और तीन चौकों की मदद से 44 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों में 40 रन और क्विंटन डिकॉक ने 19 गेंद में 29 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से ग्लेन फिलिप्स, मयंक मार्कंडेय और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।

Share:

IPL 2023 : प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स ने 31 रन से हराया

Sun May 14 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League – IPL)) 2023 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) को 31 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पंजाब ने प्लेऑफ के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved