लखनऊ (Lucknow)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2023 के 10वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants- LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad- SRH) को 5 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH ने पहले खेलते हुए 121/8 का स्कोर बनाया। जवाब में LSG ने 16वें ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। लीग में SRH की यह लगातार दूसरी हार है।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए SRH ने 55 के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। उनके अलावा अब्दुल समद ने 10 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाकर टीम का स्कोर 120 के पार पहुंचाया। जवाब में LSG ने पॉवरप्ले में 45/2 का स्कोर बना लिया था। इसके बाद कप्तान केएल राहुल (35) और क्रुणाल पंड्या (34) ने टीम को जीत दिला दी।
LSG से क्रुणाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 4.50 की इकॉनमी रेट से 18 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह और एडेन मार्करम के विकेट चटकाए। विशेष रूप में उन्होंने अनमोलप्रीत और मार्करम के विकेट लगातार गेंदों पर लिए। वहीं बल्लेबाजी में जब टीम को जरुरत पड़ी तो क्रुणाल ने 23 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। उन्हें शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
आज क्रुणाल ने IPL में अपना दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन गुजरात लायंस के खिलाफ (3/14) साल 2017 में आया था। यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल ने शानदार पारी खेली। पारी की शुरुआत करने आए राहुल ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल नजर आ रही पिच पर एक छोर संभाले रखा। उन्होंने पहले विकेट के लिए काइल मेयर्स के साथ 35 रन की साझेदारी की। इसके अलावा क्रुणाल के साथ उन्होंने 55 रन की साझेदारी करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 31 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 35 रन बनाए।
LSG के लिए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 14 गेंदों में 13 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन के अपने शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए थे, लेकिन आज कमाल नहीं कर सके। IPL 2023 में उन्होंने 46.33 की औसत से 139 रन बना लिए हैं। इस बीच वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टी-20 करियर में 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 107 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved