• img-fluid

    IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रन से हराया

  • April 27, 2023

    बैंगलोर (Bengaluru) । इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) के 36वें मुकाबले में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders – KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore – RCB) को 21 रन से हरा दिया। KKR की यह RCB खिलाफ इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है। इससे पूर्व ईडन गार्डन पर खेले गए पिछले मुकाबले में KKR ने RCB को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया था। RCB की यह इस सीजन में चौथी हार है।

    KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। टीम की ओर से जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए थे। 201 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी RCB टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी और मैच हार गई। विराट कोहली ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। KKR के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।


    RCB ने KKR के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही तेजी से रन बटोरने का प्रयास किया। पहले विकेट के लिए कप्तान कोहली और फाफ डु प्लेसिस (17) के बीच 14 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, इस जोड़ी के टूटते ही टीम लड़खड़ा गई। शाहबाज अहमद (2), ग्लेन मैक्सवेल (5) जल्दी आउट हो गए। चौथे विकेट के लिए कोहली और महिपाल लामरोर (34) के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई।

    RCB की ओर से कोहली ने काफी देर मैदान में टिकते हुए दर्शनीय पारी खेली और एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 145.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 54 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके भी जमाए। यह उनके IPL करियर का 49वां और इस सीजन का 5वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 33 गेंदों में पूरा किया। बता दें कि कोहली इस लीग में सबसे अधिक रन (6,957) बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

    कोहली ने इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह IPL में बतौर कप्तान 5,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। सूची में महेंद्र सिंह धोनी (4,617) दूसरे, रोहित शर्मा (3,835) तीसरे और गौतम गंभीर (3,518) चौथे नंबर पर हैं। कोहली एक मैदान पर सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3,000 रन पूरे कर लिए। बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (2,989 मीरपुर) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

    विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल KKR के स्पिनर वरुण के आगे पिछले 4 मैचों में 3 बार आउट हो चुके हैं। वरुण की 13 गेंदों में मैक्सवेल 4.33 की बेहद साधारण औसत से केवल 14 रन बना पाए हैं।

    KKR के सलामी बल्लेबाज जेसन और नारायण जगदीशन (27) पहले विकेट के लिए 56 गेंदों में 83 रन जोड़ते हुए टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। 5 रनों के अंतराल में दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने से बीच में रन गति पर असर पड़ा। तीसरे विकेट के लिए कप्तान नीतीश राणा (48) और वेंकटेश अय्यर (31) ने मोर्चा संभालते हुए 44 गेंदों में 80 रन बटोर लिए। इससे बाद अंत में रिंकू सिंह ने 10 गेंदों में 18* बनाए।

    विस्फोटक इंग्लिश बल्लेबाज जेसन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। यह उनका इस सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। पिछले मैच में उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 61 रन बनाए थे। जेसन ने 193.10 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 56 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 आसमानी छक्के भी जड़े।

    मोहम्मद सिराज IPL के इस सीजन में 100 डॉट गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। शमी ने अब तक 88 डॉट गेंदें फेंक चुके हैं। जेसन (48) ने पावरप्ले के दौरान तेजतर्रार पारी खेलते हुए KKR की ओर से 5वां सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया। पावरप्ले में KKR के लिए सबसे बड़ा स्कोर सुनील नरेन (54 बनाम RCB) के नाम दर्ज है। KKR टीम (6 अंक) 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार के साथ अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। RCB टीम (8 अंक) 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के साथ 5वें नंबर पर काबिज है।

    Share:

    मारुति को चौथी तिमाही में 2,671 करोड़ रुपये का मुनाफा

    Thu Apr 27 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country’s largest car manufacturer) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएमआई) (Maruti Suzuki India Limited (MMI)) ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। मारुति का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में 42 फीसदी (42 percent increase) बढ़कर 2,671 करोड़ रुपये (Rs 2,671 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved