• img-fluid

    IPL 2023: केकेआर ने आरसीबी को 81 रन से हराया

  • April 07, 2023

    कोलकाता (Kolkata)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) के 9वें मुकाबले में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders-KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore-RCB) को 81 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही KKR ने IPL 2023 में जीत का खात खोला है। पहले मैच में टीम को PBKS के खिलाफ झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर RCB की यह लीग में पहली हार है। पहले मैच में उसने MI को हराया था।

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर (68) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 205 रन का लक्ष्य लेकर उतरी RCB टीम ने 17.4 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 123 रन ही बना सकी। RCB की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। KKR की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 4 और सुयष ने 3 विकेट लिए।


    इस मुकाबले में RCB के बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। लचर बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। सबसे बड़ी साझेदारी (44) पहले विकेट के लिए कप्तान डु प्लेसिस (23) और विराट कोहली (21) के बीच हुई। माइकल ब्रेसवेल (19), ग्लेन मैक्सवेल (5) और दिनेश कार्तिक (9) समेत सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। नियमित अंतराल में विकेट खोने से टीम लक्ष्य हासिल करने से काफी पीछे रह गई।

    कोहली (37) के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह IPL में दूसरे सर्वाधिक बार बोल्ड आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ शिखर धवन (38) ही हैं।

    KKR की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 26 के स्कोर पर टीम को वेंकटेश अय्यर (3) और मनदीप सिंह (0) के रूप में दो झटके लग गए। इस बीच चौथे विकेट के लिए रहमतुल्लाह गुरबाज और रिंकू सिंह ने 42 रन की साझेदारी की। टीम के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट छठे विकेट के लिए शार्दुल और रिंकू (46) के बीच 47 गेंद में 103 रन की साझेदारी रही।

    एक समय लग रहा था कि KKR 150 तक भी नहीं पहुंच पाएगी। ऐसे वक्त में शार्दुल ने तूफानी पारी खेलते हुए मैच का नक्शा बदल दिया। उन्होंने 234.48 की स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 3 छक्के लगाकर 29 गेंद में ही 68 रन ठोक दिए। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। यह IPL 2023 का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक (20 गेंद) है। इसी सीजन में जोस बटलर ने भी ये कमाल किया था।

    शार्दुल (68) नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ड्वेन ब्रावो (68 बनाम MI) की बराबरी हासिल कर ली है। पहले नंबर पर आंद्रे रसेल (88* बनाम CSK) हैं।

    इस मैच के दौरान गुरबाज IPL में अर्धशतक जमाने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ये उपलब्धि उन्होंने अपने दूसरे ही IPL मैच में हासिल कर ली। गुरबाज ने मैच में 129.55 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 57 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के भी जड़े। अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज गुरबाज KKR पारी के दौरान आधे ओवर्स तक बल्लेबाजी के केंद्र में रहे।

    Share:

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरबीआई के फैसले को सही ठहराया

    Fri Apr 7 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने रेपो रेट नहीं बढ़ाने (not increase repo rate) पर आरबीआई के फैसले (Correct the RBI decision) को सही ठहराया है। सीतारमण ने पैन से आधार को लिंक करने में देरी पर लग रहे जुर्माने का बचाव भी किया। उन्होंने कीमतें बढ़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved