• img-fluid

    IPL 2023: कोलकाता को 7 विकेट से हराकर टॉप पर पहुंची गुजरात

  • April 29, 2023

    नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को सात विकेट से शिकस्त दी. 29 अप्रैल (शनिवार) को ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले में कोलकाता ने गुजरात को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो विजय शंकर (Vijay Shankar) रहे जिन्होंने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स की टीम अब इस जीत के साथ ही टॉप पर आ गई है. गुजरात टाइटन्स ने अब तक 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर कोलकाता टीम ने अब तक 9 में से 3 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अभी 7वें नंबर पर है.

    टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी रही और ऋद्धिमान साहा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. आंद्रे रसेल ने साहा को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. इसके बाद हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई. शुभमन गिल 49 रन (35 गेंद, 8 चौके) बनाकर सुनील नरेन का शिकार बने. वहीं पंड्या को 26 रनों के स्कोर पर हर्षित राणा ने आउट किया.


    93 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर और विजय शंकर ने 87 रनों की नाबाद साझेदारी करके मैच जिता दिया. विजय शंकर ने 24 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे. इस दौरान विजय शंकर ने वरुण चक्रवर्ती के एक ओवर में तीन छक्के लगाकर मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया. वहीं डेविड मिलर ने दो छक्के और इतने ही चौके की मदद से 18 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए.

    इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR टीम ने 7 विकेट पर 179 रन बनाए. कोलकाता के लिए अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 39 गेंदों पर 81 रन बनाए. इस दौरान गुरबाज ने 7 छक्के और 5 चौके लगाए. जबकि बर्थडे बॉय आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर तूफानी 34 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के जमाए. मैदान गीला होने के कारण ये मैच करीब 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ था. कोलकाता और गुजरात के बीच इस सीजन में यह दूसरी टक्कर रही. पिछले मैच में केकेआर ने बाजी मारी थी. तब आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता टीम को जीत दिलाई थी.

    Share:

    29 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

    Sat Apr 29 , 2023
    1. बृजभूषण सिंह के बढ़ी मुश्किलें, पहलवानों के यौन शोषण मामले में दिल्‍ली पुलिस ने दर्ज दो FIR बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष के खिलाफ महिला खिलाड़ियों की शिकायत के बाद केस दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved