अहमदाबाद (Ahmedabad)। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (opener Shubman Gill) (नाबाद 94) और ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) (81) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) 2023 के 51वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 56 रनों से हरा दिया। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी।
228 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम के लिए केवल काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक ही कुछ संघर्ष कर सके। मेयर्स ने 32 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की बदौलत 48 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 41 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की बदौलत 70 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा केवल आयुष बडोनी (21) ही कुछ संघर्ष कर सके। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और 56 रनों से मैच हार गई।
इससे पहले गुजरात ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 227 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 94 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों पर 2 चौके और सात छक्के की बदौलत नाबाद 94 रन बनाए।
वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंदों पर शानदार 81 रनो की पारी खेली। साहा ने 43 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 4 छक्के लगाए।
इन दोनों के अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 25 और डेविड मिलर ने नाबाद 21 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से आवेश खान और मोहनिस खान ने 1-1 विकेट लिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved