img-fluid

IPL 2023: कोहली पर भारी पड़ा गिल का शतक, 6 विकेट से हारी RCB, प्लेऑफ से हुई बाहर

May 22, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) 2023 के 70वें मुकाबले यानी आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore (RCB)) को छह विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही बैंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया। गुजरात की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (opener Shubman Gill) रहे, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा। हालांकि इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी आईपीएल करियर का सातवां शतक लगाया।

आरसीबी की ओर से मिले 198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में जल्दी लगा। साहा 12 रन बनाकर मो. सिराज का शिकार बने। इसके बाद शुभमन गिर और विजय शंकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123 रन की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप ने गुजरात को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।


हालांकि तभी आरसीबी के गेंदबाजों ने वापसी की राह तलाशनी शुरू की और दो लगातार विकेट निकाले। चार गेंद के अंतराल पर विजय शंकर 53 रन बनाकर और दशुन शनाका बिना खाता खोले आउट हो गए। फिर दो ओवर बाद डेविड मिलर भी 6 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। लेकिन शुभमन गिल क्रीज पर डटे रहे और लगातार रन बनाते रहे। गिल ने शानदार शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई। गिल 104 रन बनाकर नाबाद रहे और तेवतिया भी 4 रन पर नाबाद रहे। बैंगलोर की तरफ से सिराज ने दो विकेट झटके, जबकि विजय कुमार और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, आरसीबी ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाया। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 61 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 28, माइकल ब्रेसवेल ने 26 और अनुज रावत ने 15 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल 11 और महिपाल लोमरोर एक रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक खाता भी नहीं खोल पाए। गुजरात के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी, राशिद खान और यश दयाल को एक-एक सफलता मिली।

Share:

भारत के प्रधानमंत्री मोदी और सुनक मुक्त व्यापार समझौते पर तेजी से काम के लिए सहमत

Mon May 22 , 2023
लंदन (London)। भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) ने महत्वाकांक्षी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) (Free Trade Agreement (FTA)) के लिए तेजी से काम करने पर सहमति जताई है। डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) ने यहां इस संबंध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved