मुंबई (Mumbai)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) के आगामी सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC) फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (Australian opener David Warner) को अपना कप्तान नियुक्त करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। फ्रेंचाइजी ने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के दुर्घटना में चोटिल होने के कारण इस सीजन से बाहर होने के चलते यह फैसला किया है। IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी।
फ्रेंचाइजी ने स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपना उपकप्तान नियुक्त किया है। अक्षर ने हाल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ समाप्त हुई चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। DC के एक अधिकारी इससे पहले ही वार्नर और अक्षर को जिम्मेदारी देने के संकेत दिए थे। तब अधिकारी ने कहा था, “वार्नर हमारे कप्तान होंगे और भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम के उपकप्तान होंगे।”
विस्फोटक बल्लेबाज वार्नर ने साल 2009 में दिल्ली स्थित इस फ्रेंचाइजी के साथ ही IPL में खेलना शुरू किया था। 2014 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फ्रेंचाइजी ने खरीदा था। इसके बाद उन्हें कप्तान भी बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज को फरवरी, 2022 में DC ने IPL 2023 के लिए हुई नीलामी में फिर खरीदकर अपने साथ जोड़ा। 36 साल के इस अनुभवी बल्लेबाज के लिए फ्रेंचाइजी ने 6.25 करोड़ रुपये खर्च कर बड़ा दांव खेला था।
दिल्ली को सबसे बड़ा फायदा इस चीज होगा कि वार्नर के पास IPL में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। 2015 में वह हैदराबाद के कप्तान बने थे। पहले ही सीजन में वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उसी सीजन में उन्होंने अपनी आक्रामक कप्तानी से काफी प्रभावित किया था। 2016 सीजन में उन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाते हुए हैदराबाद को पहला खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने 13 सालों के दौरान IPL में कुल 162 मुकाबले खेले हैं। दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग में उन्होंने 42.00 की बल्लेबाजी औसत और 140.69 की शानदार स्ट्राइक रेट से उन्होंने 5,881 रन बनाए हैं। इस लीग में 126 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 4 शतक और 55 अर्धशतक भी बनाए हैं। वार्नर अब तक 22 बार नाबाद रहते हुए लीग में 577 चौके और 216 छक्के जमा चुके हैं।
दिल्ली का पूरा दल: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अमन खान , कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, राइली रूसो, मनीष पांडे, एनरिक नोर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और फिल सॉल्ट। वार्नर के कप्तान बनने से टीम मैनेजमेंट को टीम संयोजन में आसानी होगी। नीलामी के बाद दिल्ली टीम काफी संतुलित नजर आ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved