img-fluid

IPL 2023: CSK ने खोला जीत का खाता, लखनऊ के 12 रन से हराया

April 04, 2023

चेन्नई (Chennai)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) के छठे मुकाबले में सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings- CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants- LSG) को 12 रन से हरा दिया। IPL 2023 में यह CSK की पहली जीत है। पहले मैच में टीम को गुजरात जायंट्स (GT) के खिलाफ हार मिली थी। दूसरी ओर LSG की यह इस सीजन में पहली हार है। पहले मैच में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया था।

CSK ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। टीम की ओर से रुतुराज गायकवाड़ (57) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 218 रन का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी LSG टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। टीम की ओर से काइल मेयर्स ने सबसे अधिक 53 रन बनाए। CSK की ओर से मोइन अली ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए।


LSG की बल्लेबाजी में विशाल लक्ष्य का दबाव साफ नजर आया। हालांकि पहले विकेट के लिए मेयर्स और कप्तान केएल राहुल ने 79 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत की। इसकी बाद एक के बाद एक विकेटों की झड़ी सी लग गई। मेयर्स (53), राहुल (20), दीपक हूडा (2) और क्रुणाल पांड्या (9) जल्दी आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस (21) और निकोलस पूरन (32) ने अंत में कुछ संघर्ष किया, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।

इस मुकाबले में LSG की ओर से बल्लेबाजी में मेयर्स का ही जलवा देखने को मिला। वह IPL में लगातार दो शुरुआती मैचों में अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 240.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में ताबड़तोड़ 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी जमाए। मेयर्स ने इससे दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में भी शानदार अर्धशतक जमाया था।

CSK टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही, सलामी बल्लेबाजों गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे (47) ने पहले विकेट के लिए 110 रन की बड़ी शानदार साझेदारी की। हालांकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को छोड़ सभी बल्लेबाजों ने निराश ही किया। शिवम दुबे (27), मोईन अली (19), बेन स्टोक्स (8), अंबाती रायडू (27*) और रविंद्र जडेजा (3) कमाल नहीं दिखा सके। अंत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 3 गेंद में 12 रन बनाए।

धोनी ने LSG के खिलाफ इस मुकाबले में अपने IPL करियर के 5,000 रन भी पूरे कर लिए। धोनी अब IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। IPL में धोनी से अधिक रन विराट कोहली (6,706), शिखर धवन (6,284), डेविड वार्नर (5,937), रोहित शर्मा (5,880), सुरेश रैना (5,528) और एबी डिविलियर्स (5,162) के हैं। आपको बता दें कि धोनी CSK की ओर से रैना के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

गायकवाड़ ने 183.87 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में शानदार 57 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के भी जड़े। यह उनके IPL करियर का 12वां अर्धशतक रहा। इससे पूर्व गायकवाड़ ने गुजरात जायंट्स (GT) के खिलाफ पहले मैच में भी अर्धशतक (92) जमाया था। पिछले मैच में गायकवाड़ ने लीग में अपना सबसे तेज अर्धशतक (23 गेंद) जमाते हुए कमाल की पारी खेली थी। हालांकि वह दूसरे शतक से चूक गए।

Share:

RBI की एमपीसी बैठक शुरू, ब्याज दर में हो सकती है 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी

Tue Apr 4 , 2023
– प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.97 फीसदी उछलकर 2.41 लाख करोड़ रुपये है अधिक नई दिल्ली (New Delhi)। वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (net direct tax collection) सरकार के अनुमान से ज्यादा (more than the government’s estimate) 16.61 लाख करोड़ रुपये (Rs 16.61 lakh crore) रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved