img-fluid

IPL 2023: पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, पंजाब की जीत से टॉप 4 से बाहर हुई ये टीम

April 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । आईपीएल 2023 (IPL 2023) में शानदार शनिवार को दो बड़े मुकाबले खेले गए। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) यानी आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स यानी डीसी के बीच था, वहीं दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) यानी एलएसजी और पंजाब किंग्स यानी पीबीकेएस के बीच खेला गया था। इन दो बड़े मुकाबलों के बाद आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पहले मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी देते हुए जीत की लय वापस हासिल की। वहीं दूसरे मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को अंतिम ओवर में धूल चटाई।


एक नजर प्वाइंट्स टेबल पर डालें तो आरसीबी अब इस जीत के साथ 4 अंकों के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली की यह लगातार 5वीं हार है और वह अभी भी टेबल में सबसे नीचे हैं। बात पंजाब किंग्स की करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत दर्ज कर वह टॉप 4 में पहुंच गई है। पंजाब के अब 5 मैचों में 6 अंक हो गए हैं। लखनऊ के पास यह मैच जीतकर टेबल टॉपर बनने का शानदार मौका था, मगर वह चूक गया।

 

IPL 2023 Latest Points Table

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टप्वॉइंट्सनेट रन रेट
RR431006+1.588
LSG532006+0.761
GT431006+0.341
PBKS532006-0.067
KKR422004+0.711
CSK422004+0.225
RCB422004-0.316
SRH422004-0.822
MI312002-0.879
DC505000-1.488

कैसा रहा लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच?
पंजाब किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। शिखर धवन के चोटिल होने की वजह से पंजाब की कप्तानी सैम कुर्रन कर रहे थे। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल की 74 रनों की पारी के दम पर बोर्ड पर 159 रन लगाए। इस स्कोर को पंजाब ने आखिरी ओवर में चेज कर टूर्नामेंट की तीसरी जीत दर्ज की। पंजाब ने यह मैच 2 विकेट और 3 गेंदें शेष रहते हासिल किया। पंजाब की जीत के हीरो सिकंदर रजा रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली

Share:

खराब शुरूआत, 10 ओवर का खेल.... शाहरूख खान ने ऐसे छीन ली लखनऊ के जबड़े से जीत

Sun Apr 16 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । दूसरी पारी में 10 ओवर का खेल हो चुका था. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की शुरुआत खराब रही थी. 3 विकेट 68 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. यहां से पंजाब को लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) पर जीत दर्ज करने के लिए आखिरी 10 ओवर (60 गेंद) में 92 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved