नई दिल्ली (New Delhi)। IPL 2023 को शुरू होने में अब सिर्फ 10 दिन बाकी हैं और इससे पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, क्योंकि टीम के प्रमुख खिलाड़ी जॉनी बेयरेस्टो (Johnny Bairstow) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। एक तरह से वे बाहर हो ही गए हैं, इसका सिर्फ आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। वे इस समय चोट से जूझ रहे हैं अभी तक प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं।
सितंबर 2022 में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो को गोल्फ खेलते समय फ्रैक्चर हुआ था। उनके पैर के एंकल और लिगामेंट में दिक्कत थी, जिससे वे अभी तक उबर नहीं पाए हैं। यही कारण है कि वे अपने देश के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी नहीं खेले थे और कई दौरों पर टेस्ट टीम का भी हिस्सा नहीं थे। यही कारण है कि वे आईपीएल मिस करने वाले हैं।
द गार्डियन की रिपोर्ट की मानें तो अपनी रिकवरी पर ध्यान देने और जून में शुरू हो रही एशेज सीरीज पर फोकस करने के लिए उन्होंने आईपीएल से हटने का फैसला किया है। 33 वर्षीय बल्लेबाज ने नेट्स में वापसी जरूर की है, लेकिन अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। वे मैदान पर लौटने की जल्दबाजी में नहीं हैं। इसी वजह से वे आईपीएल 2023 से हटने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved