नई दिल्ली: विराट काेहली (Virat Kohli) बल्ले से जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस साल वे अब तक 4 वनडे में 2 शतक ठोक चुके हैं. इस बीच आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी (RCB) को लेकर बुरी खबर आ रही है. टीम का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. हैकर्स ने नाम और लोगो तक बदल दिया है. यह टीम पर 3 साल में तीसरा हमला है. इससे पहले 2021 में भी ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था जबकि 2022 में यू-ट्यूब पर भी ऐसा ही हमला किया गया था.
फ्रेंचाइजी ने बयान जारी कर जानकारी दी है कि वे इस मामले में जरूरी कदम उठा रहे हें. उम्मीद है कि हम जल्द से जल्द इस समस्या को दूर कर लेंगे. हैकर्स ने आरसीबी टीम के टि्वटर अंकाउट का नाम बदलकर बोरड एप यॉट क्लब कर दिया है. इतना ही नहीं का अकाउंट से NFT मतलब नॉन फंजीबल टोकन बेचने की कोशिश की जा रही है. हैकर्स ने 4 तरह के टोकन भी डाले हैं.
आरसीबी ने जारी बयान में कहा, 21 जनवरी 2023 को सुबह 4 बजे के आस-पास आरसीबी के ट्विटर हैंडल से छेड़खानी की गई. कुछ समय के लिए हमने इस पर से एक्सेस भी खो दिया था. आरसीबी से बताया कि ट्विटर द्वारा बताए गए सभी सुरक्षा उपायों के बाद भी चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हो गई. हम अपने अकाउंट से आज हुए ट्वीट या रि-ट्वीट से किसी का भी समर्थन नहीं करते हैं. हमें असुविधा के लिए खेद है.
हम इसे जल्द से जल्द हल करने के लिए ट्विटर सपोर्ट टीम के साथ काम कर रहे हैं. हम जल्द ही वापस आएंगे. मालूम हो कि आरसीबी का ट्विटर अकाउंट 2009 में बना था. आरसीबी के अभी 6.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इससे पहले सितंबर 2021 में भी हैक का मामला सामने आया था. टी20 लीग के मौजूदा सीजन की शुरुआत मार्च के अंतिम हफ्ते से हो सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved