अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans- GT) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals- RR) को सात विकेट से हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया है। GT के खिलाफ फाइनल मुकाबले में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने विपक्षी कप्तान हार्दिक पांडया का विकेट लिया और इसके साथ ही IPL 2022 में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने। उन्होंने RCB के वानिंदु हसरंगा (26) को पीछे छोड़कर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया।
चहल ने IPL सीजन का अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और मौजूदा सीजन में 19.51 की औसत से 27 विकेट अपने नाम किए। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.75 रहा है। IPL 2022 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर पांच विकेट लेना रहा। चहल ने चौथी बार IPL के किसी सीजन में 20 से अधिक विकेट लिए हैं। इससे पहले उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन IPL 2015 में 23 विकेट लेकर किया था।
चहल लीग इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले सिर्फ तीसरे स्पिन गेंदबाज बने हैं। बता दें उनसे पहले प्रज्ञान ओझा (2010) और इमरान ताहिर (2019) ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। चहल किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले आरपी सिंह, ओझा, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल पर्पल कैप हासिल करने वाले भारतीय हैं।
चहल एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ताहिर (26 विकेट, IPL 2019) और हसरंगा (26 विकेट, IPL 2022) को पीछे छोड़ दिया है। मौजूदा सीजन में चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली और राजस्थान के लिए हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने थे। उस मैच में उन्होंने फाइव विकेट हॉल लिया और वह कोलकाता के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved