• img-fluid

    आईपीएल 2022 बिग हिटर्स के लिए रखा जाएगा याद, पहली बार लगे इतने शतक

  • May 28, 2022


    नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) अब समापन की ओर है. टी20 लीग के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला कल यानी 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी. गुजरात ने क्वालिफायर-1 में राजस्थान को मात दी थी.

    वहीं राजस्थान ने क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त दी. गुजरात का यह लीग का पहला सीजन है. ऐसे में टीम हार्दिक पंड्या की अगुआई में खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. दूसरी ओर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम 2008 के बाद से खिताब नहीं जीत सकी है. उसकी नजर भी दूसरे टाइटल पर होगी.

    आईपीएल के मौजूदा सीजन की बात की जाए, तो अब तक 8 शतक लग चुके हैं. यह टी20 लीग के इतिहास में एक सीजन में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड भी है. इससे पहले 2016 में सबसे अधिक 7 शतक लगे थे. इसके अलावा 2008, 2011 और 2012 में 6-6 शतक लगे थे. मौजूदा सीजन की बात की जाए, तो राजस्थान से खेल रहे इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे अधिक 4 शतक लगाए हैं. वे एक सीजन में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले 2016 में विराट कोहली ने भी 4 शतक जड़े थे.


    राहुल ने लगाए 2 शतक
    लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने भी मौजूदा सीजन में 2 शतक जड़े. इसके अलावा लखनऊ के ही ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार ने एक-एक शतक लगाया. मौजूदा सीजन में 1000 से अधिक छक्के भी लग चुके हैं. यह भी एक नया रिकॉर्ड है. टीम और मैचों की संख्या बढ़ने से इस बार नए रिकॉर्ड भी बन रहे हैं. पिछले सीजन में 8 टीमें उतरी थीं और 60 मुकाबले खेले गए थे.

    पहली बार 30 से अधिक छक्के लगे
    मौजूदा सीजन में 2 गेंदबाजों पर 30 या उससे अधिक छक्के लगे. ऐसा भी पहली बार हुआ है. आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर सबसे अधिक 31 छक्के पड़े. वहीं आरसीबी से ही खेल रहे लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा पर 30 छक्के बल्लेबाजों ने लगाए. इससे पहले 2018 में ड्वेन ब्रावो पर सबसे अधिक 29 छक्के पड़े थे. मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर भी अब तक 27 छक्के लग चुके हैं. मौजूदा सीजन में चहल और हसारंगा ने सबसे अधिक 26-26 विकेट लिए हैं.

    Share:

    औरंगाबाद जहरीली शराब कांड में अब तक 12 लोगों की मौत, गांवों में सर्वेक्षण जारी

    Sat May 28 , 2022
    औरंगाबाद: जहरीली शराब से अब तक 12 लोगों मौत हो गई है. औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड में कई लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी भी गंवा दी है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों और नेताओं का दावा है कि मौतों की संख्या 20 से अधिक है. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के अनुसार, राहत कार्य किए जा रहे हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved