img-fluid

IPL 2022 : इन दिग्‍गजों को मिल सकती है Ahmedabad टीम की कप्‍तानी

November 27, 2021

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) काइबिगुल बज गया है। अगले महीने आगामी सीज़न के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। खास बात यह है कि आईपीएल (IPL) के अगले सीज़न में आठ नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेंगी। अहमदाबाद और लखनऊ इस लीग की दो नई टीमें होंगी। इस बार का टूर्नामेंट का रोमांच कई गुणा बढ़ जाएगा, क्योंकि अगले साल अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) के तौर पर दो नई टीमें हिस्सा लेंगी। इस 2 फ्रेंचाइजियों को कोर टीम तैयार करनी है, जिसके लिए उन्हें सबसे पहले कप्तान का सेलेक्शन करना है।
आरपी-एसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी खरीदी है और सीवीसी ने 5166 करोड़ रुपये में अहमदाबाद टीम का मालिकाना हक हासिल किया है।
सीवीसी कैपिटल एक इंटरनेशल इनवेस्टमेंट फर्म है जिसने आईपीएल की नई टीमों के लिए दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाई थी। इस टीम का होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा। आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे 5 प्लेयर्स हैं जो अहमदाबाद टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं।

केएल राहुल (KL Rahul) अगले सीजन में दूसरी टीम से जुड़ सकते हैं और वो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को छोड़ने का मन बना रहे हैं. ऐसे में अहमदाबाद (Ahmedabad) फ्रेंचाइजी उनपर दांव खेल सकती है. उनका निजी रिकॉर्ड शानदार है और साथ ही वो विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. हालांकि लखनऊ टीम भी उनपर नजरें जमाए हुए है।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) डेविड वॉर्नर (David Warner) की विदाई तय है और अब कंगारू बल्लेबाज कह भी चुके हैं कि वो ऑक्शन पूल में होंगे. ऐसे में अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी देने के बारे में सोच सकती है. वॉर्नर ने अब तक आईपीएल में 41.59 की औसत और करीब 140 की स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं।



श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगले साल किसी और टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि वो टीम को लीड करना चाहते हैं, चूंकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाए रखने के मूड में दिख रही है ऐसे में अगर अय्यर ऑक्शन पूल (Auction Pool) में आते हैं तो अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम उनपर दांव खेल सकती है।

आरोन फिंच (Aaron Finch) टी-20 फॉर्मेंट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं, फिंच के एक्सपीरिएंस को देखते हुए अहमदाबाद (Ahmedabad) फ्रेंचाइजी की नजर उन पर जरूर होगी. उनकी लीडरशिप स्किल का फायदा टीम को मिल सकता है. फिंच साल 2020 में आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन 2021 के सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से अलग होने की खबरों के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम से से जुड़ सकते हैं. हार्दिक गुजरात के शहर वडोदरा से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में अहमदाबाद (Ahmedabad) फ्रेंचाइजी उनको शामिल करते हुए अपने फैन बेस में इजाफा करना चाहेगी और साथ ही इससे टीम को मजबूती भी मिलेगी। अगर हार्दिक इस टीम के कप्तान बनाए जाएं तो किसी को हैरानी नहीं होगी।

Share:

मंदसौर के भवगढ़ के समीप बस पलटी, 10 बाराती घायल, 2 गंभीर

Sat Nov 27 , 2021
मन्दसौर। भावगढ़ (Bhavgarh) के समीप बारात की बस (Bus) पलटने से 10 बाराती घायल (Injured) हो गए, जिसमें 2 महिलाओं की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज मंदसौर जिला चिकित्सालय (District Hospital) में जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही दलौदा थाना प्रभारी संजीव मालवीय (Sanjeev Malviya)  घटना स्थल पहुंचे ओर घायलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved