मुम्बई। आईपीएल 2022 नीलामी (IPL 2022 Auction) के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन (Most expensive player Ishan Kishan) सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के दो मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पहले मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 81 रन बनाए थे। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली। किशन ने एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बारे में कुछ खुलासे किए हैं।
ईशान किशन ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि रोहित शर्मा मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों को गाली देते हैं। किशन ने रोहित के कप्तानी के किस्से शेयर किए। उन्होंने कहा, ”रोहित शर्मा का दिमाग मैदान पर काफी तेज चलता है। उन्बहें इस बात का अंदाजा हो जाता है कि बल्लेबाज कब आउट हो सकता है। एक बार मैच में एक बल्लेबाज और उन्होंने उसके लिए फील्ड सेट की। मैंने सोचा कि क्यों उन्होंने ऐसी फिल्डिंग लगाई है, लेकिन बाद में वही हुआ जैसा उन्होंने सोचा था।”
ईशान किशन ने राहुल चाहर के बेहतर प्रदर्शन के पीछे रोहित शर्मा के योगदान को याद किया। किशन ने कहा, ”चाहर के बेहतर प्रदर्शन के पीछे रोहित भाई का योगदान बहुत है। वे खिलाड़ियों को काफी भरोसा देते हैं। वे मैच के बीच में गाली भी दे देते हैं। मैच के बाद खिलाड़ियों से कहते हैं कि प्लीज इसे गंभीरता से मत लेना। मैच के दौरान हो जाता है। एक बार मैंने गेंदबाज को गेंद देने के लिए कैच नहीं फेंका। गेंद को जमीन पर फेंका। उस दौरान ओस बहुत थी। उन्होंने गेंद पकड़ लिया और मुझे गाली देते हुए कहा कि अबे क्या कर रहा है।”
किशन ने इंटरव्यू में धोनी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ”एक बार विजय हजारे ट्रॉफी में मैं थर्ड मैन पर फिल्डिंग कर रहा था। अचानक से बल्लेबाज ने स्ट्राइक चेंज किया तो धोनी भाई ने इशारों में फिल्डिंग में बदलाव किया। मैं हैरान था कि वे क्या कर रहे हैं। मैंने दूसरे खिलाड़ी से पूछा कि क्या मुझे भी कहीं जाना है क्या। मैंने धोनी भाई को देखकर विकेटकीपिंग की शुरुआत नहीं की थी। हालांकि, मैंने उनसे काफी सीखा है। एक बार उन्होंने गेंद पकड़ने की कला मुझे बताई थी।”
ईशान किशन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए तीन वनडे में 88 और 10 टी20 में 289 रन बनाए हैं। वनडे में एक और टी20 में दो अर्धशतक उनके नाम हैं। आईपीएल के 63 मैच में किशन के नाम 1587 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 30.52 और स्ट्राइक रेट 137.28 का रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved