मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 21वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans-GT) को आठ विकेट से हरा दिया है। लगातार तीन जीत के बाद यह गुजरात की पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने हार्दिक पंड्या (50*) की बदौलत 162/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में केन विलियमसन (57) ने हैदराबाद को शानदार जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 64 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हार्दिक (50*) और अभिनव मनोहर (35) ने अपनी टीम को 162/7 के स्कोर तक पहुंचाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की थी। विलियमसन (57) ने शानदार बल्लेबाजी की। निकोलस पूरन (34*) और ऐडन मार्करम (12*) ने अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
मुश्किल परिस्थिति में फंसी गुजरात के लिए हार्दिक ने 42 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी। हार्दिक की पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहे। उन्होंने लीग में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बने हैं। हार्दिक ने 1,046 गेंदों में अपने 100 छक्के पूरे किए हैं। आंद्रे रसेल (657 गेंद) और क्रिस गेल (943) ही हार्दिक से आगे हैं।
हार्दिक ने भले ही अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली, लेकिन यह उनके लिए IPL इतिहास का सबसे धीमा अर्धशतक हो गया है। इससे पहले 2018 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 41 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
हैदराबाद के कप्तान विलियमसन ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन फिर तेजी से रन बनाए और अपनी टीम को कहीं भी लड़खड़ाने नहीं दिया। उन्होंने 46 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। कप्तान के तौर पर यह विलियमसन का 11वां अर्धशतक था। उन्होंने कप्तान के तौर पर सर्वाधिक अर्धशतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर (11) की बराबरी कर ली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved