img-fluid

IPL 2022 : रसेल की तूफानी पारी बेकार, गुजरात ने KKR को 8 रन से हराया

April 24, 2022

मुंबई। आंद्रे रसेल (Andre Russell) के हरफनमौला प्रदर्शन के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) (Kolkata Knight Riders (KKR)) को शनिवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL)) के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा।


गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाए। गुजरात की टीम और भी रन बनाती, लेकिन रसेल ने आखिरी ओवर में केवल 5 रन देकर 4 विकेट लिए। गुजरात की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 49 गेंदों में 67 रन बनाए, जबकि डेविड मिलर ने 20 गेंदों में 27 रन बनाए।

केकेआर के लिए रसेल ने चार विकेट, टिम साउदी ने तीन विकेट, उमेश यादव और शिवम मावी ने क्रमश: एक-एक विकेट लिया।

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही। केकेआर के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। रसेल ने अपनी टीम को कुछ उम्मीदें दीं, लेकिन वह भी अपनी टीम को फिनिश लाइन तक ले जाने में नाकाम रहे। रसेल ने 25 गेंदों पर 48 रन बनाए। कोलकाता की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी।

गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने 2-2, अल्जारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्यूसन ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

IPL 2022 : हैदराबाद ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत, बैंगलोर को नौ विकेट से हराया

Sun Apr 24 , 2022
मुंबई। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 ((Indian Premier League (IPL))के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) (Sunrisers Hyderabad (SRH)) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (Royal Challengers Bangalore (RCB)) को 9 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद की इस सीजन में यह लगातार पांचवीं जीत है। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved