• img-fluid

    IPL 2022: लखनऊ को 14 रन से हराकर क्वालीफायर-2 में पहुंची आरसीबी, रजत पाटीदार रहे हीरो

  • May 26, 2022

    कोलकाता। कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens of Kolkata) में खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एलिमिनेटर मुकाबले (Eliminator matches) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore – RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants – LGS) को 14 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ आरसीबी खिताब की ओर आगे बढ़ गई है। अब शुक्रवार को उसका मुकाबला दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स से होगा। वहीं लखनऊ के लिए आईपीएल का यह सीजन समाप्त हो गया है।


    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिए 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लखनऊ ने पॉवरप्ले में 2 विकेट गंवा दिए। मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डी कॉक को 6 रन पर आउट किया, जबकि जोश हेजलवुड ने मनन वोहरा को 19 रन पर आउट किया। इसके बाद क्रीज पर आए दीपक हुड्डा ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 96 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस जोड़ी को वानिंदु हसरंगा ने दीपक हुड्डा को क्लीन बोल्ड कर तोड़ा। हुड्डा ने 26 गेंदों पर 4 छक्कों और एक चौके की मदद से 45 रन बनाए। वहीं 19वें ओवर में हेजलवुड ने केएल राहुल (79 रन) को आउट कर लखनऊ की उम्मीदों को भी तोड़ दिया। इसी ओवर में हेजलवुड ने क्रुणाल पांड्या को शून्य पर चलता किया। इस तरह लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 193 रन ही बना सकी।

    बैंगलोर की ओर से हेजलवुड ने तीन विकेट लिए, जबकि मो. सिराज, हसरंगा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट झटका।

    इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत ठीक नहीं रही। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही मोहसिन खान ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को शून्य पर विकेट के पीछे क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच करा दिया। हालांकि इसके बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की। खतरनाक हो रही इस साझेदारी को आवेश खान ने कोहली को आउट कर तोड़ा। कोहली ने 24 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 25 रन बनाए। इसके बाद लखनऊ ने वापसी की और उनके स्पिनरों क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्नोई ने दो अहम विकेट झटके। क्रुणाल ने जहां ग्लेन मैक्सवेल (9 रन) को आउट किया, वहीं बिश्नोई ने महिपाल लोमरोर (14 रन) को पवेलियन की राह दिखाई। 115 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी आरसीबी को रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने संभाला। रजत पाटीदार 54 गेंदों पर 7 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 112 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इसी के साथ रजत पाटीदार आईपीएल के प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। पाटीदार ने पांचवें विकेट के लिए दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 41 गेंदों पर 92 रन की तेजतर्रार साझेदारी की। कार्तिक ने 23 गेंदों पर 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए।

    लखनऊ की तरफ से मोहसिन खान, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान और रवि विश्नोई ने एक-एक विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Ireland tour पर दो टी-20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच

    Thu May 26 , 2022
    नई दिल्ली। अगले महीने जून में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को दो टी-20 मैचों की सीरीज (Two T20 match series) के लिए आयरलैंड का दौरा (Ireland tour) करना है। इस दौरे में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस खबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved