img-fluid

IPL 2022 : RCB ने बुलाया तो शादी टाल IPL खेलने आ गए थे रजत पाटीदार, पिता ने खोला राज

May 27, 2022

नई दिल्‍ली । IPL 2022 के एलिमिनेटर मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद हर जगह, हर किसी की जुबां पर सिर्फ एक ही नाम है, रजत पाटीदार! शायद ज्यादातर क्रिकेट फैंस (cricket fans) इससे पहले उन्हें कम ही जानते होंगे लेकिन पिछले एक दिन में हर किसी को पता चल चुका है कि कौन हैं रजत पाटीदार (Rajat Patidar)। इसी बीच उनसे जुड़ी एक और बात सामने आ रही है। रजत के पिता मनोहर पाटीदार (Father Manohar Patidar) ने मीडिया से बातचीत की और कई सारी बातें बताईं। इसी बीच उन्होंने बताया कि आरसीबी (RCB) की एक कॉल पर रजत पाटीदार अपनी शादी स्थगित करके चले गए थे।

रजत के पिता मनोहर पाटीदार ने मीडिया से बातचीत की और आरसीबी के बल्लेबाज की जिंदगी व उनके बचपन से जुड़े कई किस्से साझा किए। इसी बीच उन्होंने बताया कि, 28 वर्षीय रजत की शादी मई में होने वाली थी। लेकिन आरसीबी से कॉल आने के बाद उन्होंने अपनी शादी स्थगित कर दी। उन्होंने बताया कि,’रजत की शादी रतलाम की एक युवती से 9 मई को होनी थी और इसके लिए हमने इंदौर में एक होटल भी बुक कर लिया था। लेकिन आईपीएल में खेलने के लिए उसे आरसीबी से आई कॉल के बाद शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई।’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब रजत पाटीदार की शादी जुलाई 2022 में हो सकती है। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।


कौन हैं रजत पाटीदार?
कौन हैं रजत पाटीदार? इस सवाल का जवाब दिया उनके खुद पिता मनोहर पाटीदार ने। एलिमिनेटर मुकाबले में महज 54 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों के साथ नाबाद 112 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले रजत पाटीदार इंदौर के रहने वाले हैं। रजत के पिता मनोहर पाटीदार मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के महारानी रोड बाजार में मोटरपंप का कारोबार करते हैं। अपने बेटे की उपलब्धि के बाद उनके घर और दुकान के बाहर मीडिया का तांता लग गया और उन्होंने बातचीत भी की और रजत से जुड़ी कई सारी बातें भी बताईं।

शतकीय पारी ने अचंभे में डाला!
रतज पाटीदार के पिता ने कहा कि,‘‘हमें उम्मीद थी कि रजत आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में 50 रन तो बना ही लेगा। लेकिन उसने शतक के साथ नाबाद पारी खेलकर हमें सुखद अचंभे में डाल दिया।’’ बीच सीजन में एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर आए रजत आरसीबी का हिस्सा बने थे। लेकिन 25 मई 2022 को खेली गई पारी ने उनकी तकदीर बदल दी है। मध्यप्रदेश के दाए हाथ के इस बल्लेबाज के पिता के मुताबिक उनके परिवार का क्रिकेट से जुड़ाव रजत के कारण ही हुआ।

उन्होंने बताया कि,‘‘रजत बचपन से ही क्रिकेट का दीवाना था और खेल के प्रति उसका गहरा रुझान देखकर हमने उसे लगातार प्रोत्साहित किया।’’ उन्होंने बताया कि रजत केवल आठ साल की उम्र में इंदौर के एक क्रिकेट क्लब से जुड़ गए थे और 10 साल के होते-होते अपनी उम्र से बड़े लड़कों के साथ मैच खेलने लगे थे। पाटीदार ने रजत के अनुशासन के बारे में बताया कि,‘‘स्कूल का समय छोड़ दिया जाए, तो घर से क्लब और क्लब से घर-बचपन में हर मौसम में रजत की यही दिनचर्या होती थी। उसके दोस्त-यार भी गिने-चुने ही रहे। वह बचपन से अनुशासन का पक्का है।’’

सिर्फ 12वीं तक ही पढ़े हैं रजत पाटीदार
मनोहर पाटीदार ने बताया कि क्रिकेट की व्यस्तताओं के चलते रजत केवल 12वीं तक पढ़ सके। उन्होंने बताया,‘‘मैंने रजत का दाखिला एक स्थानीय महाविद्यालय में कराया, लेकिन परीक्षाओं के दौरान दूसरे शहरों में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट व अन्य अहम क्रिकेट स्पधाएं पड़ने के कारण वह पेपर नहीं दे सका। क्रिकेट में उसका अच्छा प्रदर्शन देखकर मैंने भी उसकी महाविद्यालयीन पढ़ाई पर ज्यादा जोर नहीं दिया। अगर किसी मैच में वह जल्दी आउट भी हो जाता है, तो मैं उससे कहता हूं कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि उसे अगला मौका जल्द मिलेगा।’’

इस तरह हीरो बने थे रजत पाटीदार
रजत पाटीदार ने IPL 2022 के आधे सीजन के बाद आरसीबी के स्क्वॉड में एंट्री की थी। पिछले सीजन भी वह तीन मैचों में टीम के लिए 63 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। लेकिन रिटेंशन नियमों के कारण वह रिलीज किए गए फिर मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के एलिमिनेटर में जब आरसीबी का सामना लखनऊ से था तो शुरुआती झटकों के बाद टीम की स्थिती खराब हो रही थी। ऐसे में संकटमोचक बनकर आए रजत ने 54 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 112 रनों की शतकीय पारी खेली और इतिहास रचते हुए अपनी एक नई पहचान बना ली।

Share:

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल 30 रुपये हुआ महंगा, केरोसिन के भी बढ़े दाम

Fri May 27 , 2022
इस्‍लामाबाद । घोर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्‍तान (Pakistan) में गुरुवार रात से पेट्रोल डीजल के दाम (petrol diesel price) प्रति लीटर 30 रुपए बढ़ चुके हैं. इसके साथ ही केरोसिन तेल (kerosene oil) के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. वित्‍त मंत्री मिफ्ता इस्‍माइल ने गुरुवार को पेट्रोलियम उत्‍पादों (petroleum products) पर भारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved