img-fluid

IPL 2022 : आरसीबी ने केकेआर को तीन विकेट से दी मात

March 31, 2022

मुम्बई। आईपीएल (IPL) 2022 में वानिंदु हसरंगा (Vanindu Hasranga) की घातक गेंदबाजी और हर्षल पटेल (Harshal Patel) के हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore (RCB)) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders (KKR)) को तीन विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला लिया है। बैंगलोर को उसके पहले मुकाबले में पंंजाब किंग्स ने पटखनी दी थी।


कोलकाता की ओर से मिले 129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान फाफ डुप्लेसी (5 रन), अनुज रावत (शून्य) और विराट कोहली (12 रन) के विकेट 29 रन के योग पर ही गिर गए। इसके बाद डेविड विली (18) और शेरफन रदरफोर्ड (28 रन) ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। बाद में शाहबाज अहमद ने जोरदार हाथ दिखाते हुए 20 गेंदों पर 27 रन की तेजतर्रार पारी खेली। बैंगलोर को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे। तब दिनेश कार्तिक ने पहली गेंद पर छक्का और फिर दूसरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। यह आरसीबी की इस सीजन की पहली जीत है। कोलकाता के लिए टिम साउदी ने 3, उमेश यादव ने 2 विकेट लिए, जबकि सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 128 रन पर आलआउट हो गई। कोलकाता के लिए सबसे अच्छी साझेदारी दसवें विकेट के लिए उमेश यादव (18) और वरुण चक्रवर्ती (10 रन) के बीच 27 रनों की हुई। इनके अलावा, रहाणे नौ रन, वेंकटेश अय्यर 10, कप्तान श्रेयश 13, नीतीश राण 10, सुनील नारायण 12 और आंद्रे रसल 25 रन बना सके। बैंगलोर के लिए लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 20 रन खर्च कर चार विकेट लिए। उसके अलावा, आकाश दीप ने तीन, हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

बिम्सटेक सम्मेलन के श्रीलंका में होने के मायने

Thu Mar 31 , 2022
– रमेश ठाकुर कोलंबो में 18वां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन चल रहा है। श्रीलंका में इस आयोजन का एक खास मकसद भी है। पड़ोसी मुल्क इस वक्त भारी आर्थिक संकट से गुजर रहा है। उन्हें इससे उबारने के लिए हिंदुस्तान ने बड़ी मदद की है। मदद, शिखर बैठक से पहले इसलिए की गई है ताकि दूसरे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved