मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals – DC) के सामने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals – RR) की कड़ी चुनौती रहने वाली है। यह मुकाबला शुक्रवार (11 मई) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।
राजस्थान अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है तो वहीं दिल्ली पांचवें स्थान पर है। प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए दिल्ली को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है।
दिल्ली ने अपना पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुरी तरह गंवाया था। पृथ्वी शॉ तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। यदि वह फिट हो गए होंगे तो उनकी वापसी जरूर होगी। इसके अलावा रिपल पटेल को बाहर करके ललित यादव की वापसी कराई जा सकती है।
संभावित एकादश: वॉर्नर, शॉ, मार्श, पंत (विकेटकीपर और कप्तान), पॉवेल, अक्षर, ललित, शार्दुल, कुलदीप, खलील और नोर्खिया।
राजस्थान ने अपना पिछला मुकाबला शानदार तरीके से जीता था, लेकिन इस मैच में उन्हें एक बदलाव करना पड़ेगा। टीम के स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पहली बार पिता बनने के कारण वापस लौट गए हैं और यह मैच मिस करेंगे। हेटमायर की जगह रासी वैन डर डूसेन को मौका दिया जा सकता है।
संभावित एकादश: बटलर, जायसवाल, सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), पडिक्कल, पराग, वान डर डूसेन, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा, चहल और सेन।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved