img-fluid

IPL 2022 : आज केकेआर से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स

May 02, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders-KKR) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals- RR) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।


राजस्थान ने नौ में से छह मैच जीते हैं तो वहीं कोलकाता को नौ में से छह मैचों में हार मिली है। कोलकाता को प्ले-ऑफ की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत की सख्त जरूरत होगी।

कोलकाता लगातार पांच मैच गंवा चुकी है और इस सीजन उनकी टीम में ही सबसे अधिक बदलाव देखने को मिले हैं। पिछले मैच में बाबा इंद्रजीत और हर्षित राणा का डेब्यू कराया गया था। फिलहाल तो श्रेयस अय्यर के पास बदलाव करने के लिए अधिक विकल्प नहीं बचे हैं, लेकिन पैट कमिंस की वापसी देखने को मिल सकती है।

संभावित एकादश: वेंकटेश, राणा, श्रेयस (कप्तान), इंद्रजीत (विकेटकीपर), रसेल, रिंकू, नरेन, कमिंस, उमेश, साउथी और हर्षित।

राजस्थान को लगातार तीन जीत के बाद पिछले मैच में हार मिली थी और वे इससे अधिक चिंतित नहीं होंगे। डैरिल मिचेल ने लगातार दूसरे मैच में निराश किया है और उन्हें बाहर किया जा सकता है। मिचेल की जगह पर जेम्स नीशाम या फिर ओबेद मैकॉय को मौका दिया जा सकता है।

संभावित एकादश: बटलर, पडिक्कल, सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), नीशाम, हेटमायर, पराग, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा, चहल और सेन।

Share:

जीएसटी संग्रह अप्रैल में रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये

Mon May 2 , 2022
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था (economy) के मोर्चे पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 (current financial year 2022-23) की पहली तिमाही (First quarter) के पहले ही महीने अप्रैल में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह (Collection of Goods and Services Tax (GST)) रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये (Record Rs 1.68 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved