मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals-DC) के सामने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals-RR) की कड़ी चुनौती रहने वाली है। राजस्थान ने अपने छह में से चार मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ दिल्ली ने छह में से तीन मुकाबले जीते हैं और छठे स्थान पर है।
दिल्ली ने पिछले मैच में पंजाब को नौ विकेट से हराया था। पंजाब के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर रंग में नजर आए हैं। दिल्ली के दल में कोरोना संक्रमित होने वाले टिम साइफर्ट और मिचेल मार्श चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। टीम बिना बदलाव के साथ उतर सकती है।
संभावित एकादश: पृथ्वी, वार्नर, ऋषभ, पॉवेल, ललित, सरफराज, शार्दुल, अक्षर, कुलदीप, मुस्ताफिजुर और खलील।
राजस्थान से अब तक जोस बटलर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और फिलहाल ऑरेंज कैप उनके पास है। उन्होंने पिछ्ले मैच में शतक लगाया था और राजस्थान ने उस मैच में कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज की थी। मौजूदा सीजन में युजवेंद्र चहल फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बटलर और चहल से टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।
संभावित एकादश: बटलर, पडिक्कल, संजू (कप्तान/विकेटकीपर), नायर, हेटमायर, अश्विन, पराग, बोल्ट, मैकॉय, कृष्णा और चहल।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved