• img-fluid

    IPL 2022 : आज राजस्थान रॉयल का आरसीबी से होगा सामना

  • April 26, 2022

    मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 39वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals-RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore-RCB) से होगा। यह मुकाबला मंगलवार (26 अप्रैल) को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

    संजू सैमसन की कप्तानी में RR ने अब तक सात में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई में RCB ने अपने आठ से में पांच मुकाबले जीते हैं।


    अब तक हुए आपसी भिड़ंत में RCB को थोड़ी बढ़त मिली है। दोनों टीमों के बीच हुए 25 में से 13 मुकाबले बैंगलोर ने जीते हैं तो वहीं 10 में राजस्थान को जीत मिली है। इनके अलावा दो मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं। दिलचस्प बात यह है कि RR के खिलाफ पिछले पांच मैचों में RCB ने जीत दर्ज की है और अपने विजय रथ को जारी रखना चाहेगी।

    RR ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया है। RR से अब तक जोस बटलर गजब की फॉर्म में चल रहे हैं और तीन शतक लगा चुके हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल छाए हुए हैं। पिछले दो मैचों में ओबेद मैककॉय गेंदबाजी में महंगे साबित हुए हैं, उनके स्थान पर जिमी नीशम को मौका मिल सकता है।

    संभावित एकादश: बटलर, पडिक्कल, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), हेटमायर, नायर, रियान, अश्विन, बोल्ट, कृष्णा, नीशम और चहल।

    SRH के खिलाफ अपने पिछले मैच में RCB महज 68 के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी और मैच में नौ विकेट से शिकस्त झेली थी। मौजूदा सीजन में विराट कोहली ने अब तक निराश किया है। वह अब तक दो बार शून्य पर भी आउट हुए हैं और टीम उनकी फॉर्म में वापसी की उम्मीद कर रही होगी।

    संभावित एकादश: डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज, कोहली, मैक्सवेल, प्रभुदेसाई, शाहबाज, कार्तिक (विकेटकीपर), हसरंगा, हर्षल, हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।

    Share:

    मप्र में मिले कोरोना के 04 नये मामले, 35 दिन बाद एक की मौत

    Tue Apr 26 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 04 नये मामले (04 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 03 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 323 हो गई है। राज्य में 35 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved