img-fluid

IPL 2022: राजस्थान 14 साल बाद फाइनल में, शेन वॉर्न को याद कर भावुक हुए बटलर और सैमसन

May 28, 2022

नई दिल्ली। संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शुक्रवार रात फाफ डुप्लेसी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को क्वालीफायर 2 में 7 विकेट से पटखनी दी। इस धमाकेदार जीत के बाद आरआर ने 14 साल बाद (14 years later) आईपीएल फाइनल (IPL 2022 Final) में प्रवेश किया है। आईपीएल के पहले सीजन में शेन वॉर्न की कप्तानी (Shane Warne’s captaincy) में इससे पहले टीम फाइनल में पहुंची थी और खिताब अपने नाम किया था। राजस्थान की इस शानदार जीत के बाद शतकवीर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन थोड़ा भावुक नजर आए और दोनों खिलाड़ियों ने मैच के बाद शेन वॉर्न को लेकर बात की।


आरसीबी के खिलाफ जीत की अहम भूमिका निभाने वाले जोस बटलर ने कहा “शेन वार्न राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं और पहले सीज़न में टीम को सफलता दिलाने के लिए, हम उन्हें बहुत याद करेंगे, लेकिन हम जानते हैं कि वह आज हमें बहुत गर्व के साथ देख रहे हैं।”

वहीं संजू सैमसन ने आईपीएल 2008 के फाइनल को याद करते हुए कहा “मैं काफी छोटा था और वह आईपीएल का पहला सीजन था। मुझे याद है कि मैं केरल में कही अंडर-16 मैच खेल रहा था। वहां मैंने दोस्तों के साथ मैच देखा, मुझे याद है कि आखिरी रन शेन वॉर्न के साथ सोहेल तनवीर ने लिया था। वह काफी यादगार पल था।”

बात मुकाबले की करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाटीदार के अर्धशतक के दम पर राजस्थान के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को आरआर ने तीन विकेट खोकर 11 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 60 गेंदों पर 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 106 रनों की नाबाद पारी खेली।

राजस्थान रॉयल्स अब 29 मई को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ खिताबी जंग लड़ेगी।

Share:

Corona: रोज 2 से 4 लाख रोगियों का भार उठाने को तैयार है भारतीय हेल्थ सिस्टमः डॉ. अरोड़ा

Sat May 28 , 2022
नई दिल्ली। अगर आने वाले महीनों में कोविड-19 (COVID-19) की वजह से संक्रमण (infection) तेजी से बढ़ने लगता है, तो ऐसे में भारत (India) की मौजूदा स्वास्थ्य प्रणाली (health system) हर दिन लगभग 2 से 4 लाख मामलों का भार उठाने के लिए तैयार है। कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) पर भारत की शीर्ष संस्था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved