img-fluid

IPL 2022: राजस्थान ने केकेआर को सात रन से हराया, युजवेन्द्र चहल की हैट्रिक

April 19, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals-RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders-KKR) को सात रन से हरा दिया है। यह राजस्थान की इस सीजन में चौथी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जोस बटलर (103) की बदौलत 217/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कोलकाता ने श्रेयस अय्यर (85) की शानदार पारी के बावजूद मैच गंवाया।


राजस्थान को बटलर (103) और देवदत्त पडिक्कल (24) ने 97 रन जोड़ते हुए शानदार शुरुआत दिलाई। संजू सैमसन (38) और शिमरोन हेटमायर (26*) ने अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करते हुए कोलकाता को पहली गेंद पर ही झटका लगा था। फिंच (58) और अय्यर (85) ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन युजवेंद्र चहल ने पांच विकेट लेते हुए राजस्थान को जीत दिलाई। चहल ने एक ही ओवर में चार विकेट लिए।

जोस बटलर ने 61 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल रहे। यह इस सीजन में उनका दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा IPL शतक है। बटलर ने अपने तीनों शतक राजस्थान के लिए लगाए हैं और वह एक ही टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। क्रिस गेल और विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पांच-पांच शतक लगाए हैं।

KKR के लिए डेब्यू मैच में फ्लॉप रहने वाले आरोन फिंच ने दोबारा मिले मौके का जमकर फायदा उठाया। फिंच ने 28 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे। टी-20 क्रिकेट में फिंच अब तक 1,013 चौके लगा चुके हैं और चौथे सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में शिखर धवन (1,007) को पीछे छोड़ा है।

चहल ने पहले तीन ओवरों में 38 रन दिए थे और केवल एक विकेट ले सके थे। हालांकि, अपने अंतिम ओवर में चहल ने चार विकेट लिए जिसमें हैट्रिक भी शामिल रहा। वह राजस्थान के लिए हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने हैं। यह पहला मौका है जब चहल ने एक मैच में पांच विकेट हासिल किए हैं। वह कोलकाता के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं।

सीजन की चौथी जीत हासिल करने के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता छठे स्थान पर खिसक गई है। छह मैचों में 375 रन बना चुके बटलर के पास औरेंज कैप बनी हुई है। छह मैचों में 17 विकेट ले चुके चहल ने भी पर्पल कैप पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे नंबर पर मौजूद टी. नटराजन ने 12 विकेट लिए हैं।

Share:

IPL 2022 : आज आरसीबी से होगा लखनऊ का सामना

Tue Apr 19 , 2022
मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 31वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants-LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore-RCB) से होगी। दोनों टीमों ने अब तक छह-छह मैच खेले हैं चार में जीत हासिल कर चुके हैं। दोनों ही टीमें जीत की लय बरकरार रखते हुए खुद को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved