मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings- PBKS) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) को पांच विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद ने सीजन की समाप्ति आठवें स्थान पर रहते हुए की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा (43) की बदौलत 157/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पंजाब ने लियाम लिविंगस्टोन (49*) की बदौलत मैच जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 14 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। अभिषेक (43) ने एक छोर संभालकर अच्छी बल्लेबाजी की। वाशिंगटन सुंदर (25) और रोमारियो शेफर्ड (26*) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब के लिए शिखर धवन (39) ने अच्छी शुरुआत की थी। लिविंगस्टोन (49*) ने अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। नाथन ऐलिस और हरप्रीत ब्रार ने मैच में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए।
28 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद धवन ने पारी को संभाला। उन्होंने 32 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। दो चौकों के साथ ही धवन ने लीग में अपने 700 चौके भी पूरे कर लिए हैं। वह लीग में 700 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। सबसे अधिक चौकों के मामले में डेविड वॉर्नर (577) दूसरे नंबर पर हैं।
इस सीजन में अब तक 1,000 छक्के लग चुके हैं। लीग इतिहास का यह पहला सीजन हो गया है जिसमें 1,000 छक्के लगे हैं। इससे पहले 2018 में एक सीजन में सबसे अधिक 872 छक्के लगे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved