नई दिल्ली । IPL 2022 का 61वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. इस मैच में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. जब केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku singh ) को DRS नहीं मिला, तो वह मैदान पर ही खड़े रहे. अब अंपायरिंग (umpiring) को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
रिंकू सिंह को नहीं मिला DRS
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी का 12वां ओवर टी नजटराजन ने किया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके पैड पर लगी और इसके बाद अंपायर ने अपना समय लेकर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को LBW आउट दे दिया. इससे पहले कि रिंकू सिंह रिव्यू लें. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बिलिंग्स (Sam Billings) ने रिव्यू का इशारा किया, जिसे अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद रिंकू सिंह रिव्यू लेना चाहते, लेकिन तब तक 15 सेकंड का समय बीत चुका था. इसके बाद अंपायर और रिंकू सिंह के बीच काफी देर बहस होती रही. रिंकू सिंह मैदान पर ही खड़े रहे. इसके बाद अंपायर और केन विलियमसन ने रिंकू सिंह को समझाने की कोशिश की, उसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए.
रिप्ले से हुआ साफ
रिप्ले से देखने में पता चला कि गेंद स्टंप पर जाकर लगी थी, लेकिन यह नहीं पता चला कि गेंद पर बल्ला लगा था या नहीं. वहीं, नियम ये है कि जिस भी बल्लेबाज को आउट दिया जाता है. उसे ही DRS की मांग करनी होती है, लेकिन जब तक रिंकू सिंह (Rinku Singh) DRS की मांग करते 15 सेकंड का समय निकल चुका था. रिंकू सिंह ने 5 गेंदों में 6 रन बनाए. रिंकू सिंह ने आईपीएल 2022 में अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीता है.
Rinku Singh after being given out, wanted to take the DRS, but the 15 seconds were over. pic.twitter.com/F1xh5ffsTm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2022
केकेआर के लिए अहम है मुकाबला
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता ने 12 में से 5 मैच जीते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर टीम ने 178 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने तीन विकेट चटकाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved