नई दिल्ली । IPL 2022 के 56 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस सीजन जहां कई खिलाड़ियों (players) ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है तो वहीं कुछ प्लेयर्स ने निराश किया है. इन खिलाड़ियों का इस सीजन के बाद करियर खत्म हो सकता है. इनमें वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) से लेकर गुजरात टाइटंस के विजय शंकर (Vijay Shankar), लखनऊ सुपरजॉइंट्स के मनीष पांडे (Manish Pandey), मुंबई इंडियंस के जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) और केकेआर के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम शामिल है.
कीरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से निराश किया है. उन्होंने 11 मुकाबलों में 15.11 की औसत और 112.39 के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं. पोलार्ड ने इस सीजन एक भी अर्धशतक तक नहीं जड़ा है. आईपीएल 2022 में अब तक उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रन है.
विजय शंकर
विजय शंकर का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है. इस सीजन यह ऑलराउंडर अपने बैट के साथ-साथ बॉल से भी फ्लॉप रहा है. गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे विजय शंकर ने इस सीजन अब तक 4 मुकाबलों में मात्र 19 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 54.2 का रहा है. वहीं गेंद के साथ भी विजय शंकर कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं.
मनीष पांडे
IPL 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए मनीष पांडे ने भी बल्लेबाजी से निराश किया है. इस सीजन उन्होंने 6 मुकाबलों में 14.67 की औसत और 80 के स्ट्राइक रेट से मात्र 88 रन बनाए हैं. मनीष पांडे अब तक मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, पुणे वारियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजॉइंट्स के लिए खेल चुके हैं.
जयदेव उनादकट
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इस साल अपनी गेंदबाजी से निराश किया है. उन्होंने 5 मुकाबलों में 9.50 की इकॉनमी से 190 रन खर्च कर सिर्फ 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इस सीजन अभी तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32/2 है. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि वह अगले सीजन आईपीएल में नजर नहीं आएंगे.
अजिंक्य रहाणे
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का यह सीजन कुछ खास नहीं बीत रहा है. उन्होंने 6 मुकाबलों में 17.50 की औसत और 100.96 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं. इस सीजन में उन्होंने अब तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है. वह आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved