नई दिल्ली । मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों सीजन की लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की परेशानियां यहीं खत्म नहीं हुई, मैच के दौरान स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के चलते कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है।
सीजन में यह दूसरी बार हुआ है जब मुंबई ने तय समय के अनुसार ओवर डालने में देरी करी है जिस वजह से कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख और टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख या 25 प्रतिशत मैच फीस जो कम हो उसका जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल की अधिकारिक रिली के अनुसार “न्यूनतम ओवर रेट के अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह टीम का सीजन का दूसरा अपराध था। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया।”
95 बार की चैंपियन टीम की इस सीजन में यह निराशाजनक शुरुआत है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कप्तान मयंक अग्रवाल और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से पंजाब ने मुंबई के सामने 199 रनों का लक्ष्य रखा था। बुमराह को छोड़कर बाकी टीम के अन्य गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी।
मुंबई इस मैच में एक कम बैट्समैन के साथ उतरा था और लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें इसकी कमी महसूस हुई। रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने टीम को पहली जीत का स्वाद चखाने के लिए पूरी जान लगा दी मगर टीम निर्धारित 20 ओवर में 186 ही रन बना सकी और मुंबई को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved