img-fluid

IPL 2022: महाराष्ट्र में लीग स्टेज और गुजरात में हो सकते हैं प्ले-ऑफ के मैच

February 01, 2022

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) के आगामी सीजन को पूरी तरह से भारत में ही आयोजित करने के लिए प्लान बनाया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India-BCCI) लीग को महाराष्ट्र और गुजरात में आयोजित करने की कोशिश कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लीग का ग्रुप स्टेज महाराष्ट्र और प्ले-ऑफ गुजरात में खेला जा सकता है।


मुंबई में लीग स्टेज और गुजरात में हो सकता है प्ले-ऑफ
IPL के लीग स्टेज के आयोजन के लिए मुंबई के तीन मैदानों का इस्तेमाल किया जा सकता है। वानखेड़े, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में लीग स्टेज के मैच खेले जा सकते हैं। इसके अलावा प्ले-ऑफ के मुकाबले गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। BCCI ने फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ हुई मीटिंग में भी साफ कर दिया था कि लीग का आयोजन भारत में कराना उनकी प्राथमिकता है।

पिछले सीजन भारत में खेले गए थे 29 मैच
पिछले सीजन भी BCCI ने लीग की शुरुआत भारत में ही कराई थी। पिछले सीजन चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद और दिल्ली में बेस बनाए गए थे और टीमों को अलग-अलग करके लीग की शुरुआत कराई गई थी। 29 मैच खेले जाने के बाद बॉयो-बबल में लगातार कोरोना के मामले आने लगे थे और लीग स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद सितंबर में बाकी बचे मुकाबले UAE में खेले गए थे।

25 प्रतिशत दर्शकों को मिल सकती है मैदान में आने की छूट
इस बार लीग में दर्शकों को आने की भी अनुमति मिल सकती है। यदि मुंबई और पुणे में कोरोना के मामले नियंत्रण में रहे तो 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की छूट मिल सकती है। पिछले साल दिसंबर में मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की छूट मिली थी। हालांकि, मामलों में उछाल आने पर इस फैसले को वापस लिया जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका ने भेजा है लीग आयोजन का प्रस्ताव
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने भी IPL आयोजित करने में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने BCCI को पूरे प्लान के साथ प्रस्ताव भेजा है। इसके लिए बोर्ड जोहान्सबर्ग में बॉयो-बबल बनाने की बात कर रही है। आपको बता दें कि जोहान्सबर्ग में चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम हैं तो यात्रा बेहद कम हो जाएगी। इसके अलावा केपटाउन में भी एक बबल बनाकर वहां के दो स्टेडियमों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

श्रीलंका भी हो सकता है अच्छा विकल्प
यदि लीग का आयोजन भारत में नहीं हो सका तो BCCI के पास श्रीलंका का विकल्प भी मौजूद है। श्रीलंका ने हमेशा IPL होस्ट करने में दिलचस्पी दिखाई है और BCCI इस बार उनके नाम पर विचार कर रही है।

Share:

Pro Kabaddi: गुजरात ने हरियाणा को हराया, दिल्ली ने मुम्बा के खिलाफ जीता मुकाबला

Tue Feb 1 , 2022
बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) के 84वें मुकाबले में गुजरात सुपरजायंट्स (Gujarat Supergiants) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को हरा दिया है। गुजरात की यह 13 मैच के बाद चौथी जीत है और उनके 33 अंक हो गए हैं। वहीं आज हुए दूसरे मैच में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने यू मुम्बा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved